लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, कौशांबी में 25 हजार का इनामी दबोचा

हापुड़ में STF और दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर मारा गया, जबकि कौशांबी में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हालत में पकड़ा गया। दोनों पर दर्ज थे कई संगीन आपराधिक मामले।

Hapur

Hapur Encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। बुधवार रात हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है। नवीन कुमार पर दिल्ली और यूपी में हत्या, लूट, मकोका सहित 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। वह लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे हाशिम बाबा के साथ सक्रिय रूप से अपराध करता था। दूसरी ओर कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रवि भारतीय को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

Hapur में STF और दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बुधवार देर रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम Hapur जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक विशेष ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। इसी दौरान शार्प शूटर नवीन कुमार से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार नवीन कुमार, निवासी लोनी (गाजियाबाद), लंबे समय से फरार चल रहा था और हत्या, लूट, अपहरण, डकैती सहित कई मामलों में वांछित था।

2008 से चला आ रहा आपराधिक सफर

नवीन कुमार पर पहला केस वर्ष 2008 में दर्ज हुआ था। उसके बाद से वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए काम कर रहा था। वह फर्श बाजार दिल्ली में हत्या और मकोका केस में भी वांछित था। दो मामलों में उसे कोर्ट से सजा भी हो चुकी थी। उसकी सक्रियता दिल्ली-एनसीआर में गैंगवार और सुपारी किलिंग जैसे मामलों में रही थी।

कौशांबी में इनामी बदमाश गिरफ्तार

इसी बीच कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार का इनामी रवि भारतीय घायल होकर पकड़ा गया। उसका साथी किशन मौके से फरार हो गया। रवि के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उसके पास से लूटा गया बैग, नकदी, पायल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

महिला से बैग छीनकर भागे थे

रवि पर पहले से चोरी, लूट और छिनैती के कई मामले दर्ज हैं। बीते मंगलवार को उसने अपने साथी के साथ मिलकर एक महिला से बैग छीनकर फरार हो गया था। इसी घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर उसे पकड़ने की रणनीति बनाई थी। फिलहाल पुलिस फरार किशन की तलाश में जुटी है।

मुर्शिदाबाद में बम मिलने से हड़कंप, सीआईडी और बम स्क्वाड मौके पर तैनात

Exit mobile version