Live updates election 2022: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गोवा में शाम 5 बजे तक 75.29 फीसदी और उत्तराखंड में 59.37 फीसदी मतदान हुआ. विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 60.44 फीसदी मतदान हुआ। यूपी में 60.44 %, गोवा में 75.29 % और उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37 % मतदान।
गोवा में शाम 5 बजे तक 75.29% मतदान
गोवा में शाम 5 बजे तक 75.29% मतदान हुआ है.
उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 59.37 वोटिंग
उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 59.37 वोटिंग हुई है.
उत्तर प्रदेश में 60.44 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में 60.44 फीसदी हुआ मतदान
यूपी के 9 जिलों में अब तक कितनी वोटिंग हुई
- सहारनपुर – 56.70 %
- बिजनौर – 51.79 %
- मुरादाबाद – 56.04 %
- सम्भल- 49.11 %
- रामपुर – 52.74 %
- अमरोहा – 60.06 %
- बदायूं – 47.72 %
- बरेली – 50.18 %
- शाहजहांपुर – 46.86 %
यूपी में 55 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 51.93% वोटिंग, उत्तराखंड में 49.24%, वोट देने की रफ्तार हुई तेज
उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24 फीसदी लोगों ने डाले वोट
उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.।
दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में सबसे ज्यादा हुआ मतदान
यूपी में दूसरे चरण के दौरान दोपहर एक बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान 42.44 फीसदी मतदान सहारनपुर जिले में हुआ है. वहीं मुरादाबाद जिले में 38.64 फीसदी, मुरादाबाद जिले में 42.28 फीसदी, संभल जिले में 38.01 फीसदी, रामपुर जिले में 40.10 फीसदी, अमरोहा जिले में 40.90 फीसदी, बदायूं जिले में 35.57 फीसदी, बरेली जिले में 39.41 फीसदी और शाहजहांपुर में 35.47 फीसदी मतदान हुआ है।
यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.07 फीसदी हुआ मतदान
यूपी में दूसरे चरण के दौरान दोपहर एक बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि उत्तराखंड में 35.21 फीसदी और गोवा में 44.63 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तराखंड के हरिद्वार में 11 बजे तक हुआ सबसे ज्यादा मतदान
उत्तराखंड के हरिद्वार में 11 बजे तक सबसे ज्यादा 22.42 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं नैनिताल में 20.63 फीसदी, उधम सिंह नगर में 20.54 फीसदी और अलमोरा में 15.04 फीसदी मतदान हुआ है।
सपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने चुनाव आयोग से की ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत
यूपी में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में राज्य में कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की और हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में निकल रही कमल की पर्ची’
सपा ने आरोप लगाया है कि, “सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. वहीं जिन महिलाओं को कम दिखाई देता है उनकी जगह वहां तैनात अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं. इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट पड़ चुका है।
गोवा में तृणमूल कांग्रेस हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है- प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोवा में हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘गोवा में चुनाव चल रहा है, मैं सभी मतदाताओं को एक बात बताना चाहता हूं कि मैंने कल गोवा के एक अखबार में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता का साक्षात्कार देखा और तृणमूल नेता ने जो कहा उस पर चुनाव आयोग और मतदाताओं को गौर करना चाहिए।
Uttarakhand: बीजेपी का 60 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा, कांग्रेस को 45 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा
उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी और राज्य के लिए एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी, जहां सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. हालांकि, भुवन चंद्र कपाडी, जो धामी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, उन्होंने ऐसी किसी भी स्थिति से इनकार किया और विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस 45 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी.
पहली बार वोट डालने आए युवाओ में मतदान के प्रति दिखा उत्साह
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पहली बार वोट डालने आए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बिजनौर के नगीना में रहने वाली साक्षी ने बताया कि उन्होंने पहला वोट विकास के मुद्दे को ध्यान में रख कर दिया है. उनका मानना है कि पिछले 70 सालों में नगीना विकास की किरण से अछूता है. उन्हें उम्मीद हैं कि आने वाला जनप्रतिनिधि नगीना में विकास के नए पंख जरूर लगाए. एक दूसरी वोटर, मेघा ने बताया उनका वोट किसी ऐसी व्यक्ति को जाएगा जो रोजगार को बढ़ावा देगा और विकास के लिए काम करेगा
उत्तराखंड में अब तक 35.21 फीसदी वोटिंग
- अल्मोडा – 30.37 %
- उत्तरकाशी- 40.12 %
- उधमसिंह नगर – 37.17 %
- चमोली – 33.82 %
- चम्पावत – 34.66 %
- टिहरी-गढवाल – 32.59 %
- देहरादून – 34.45 %
- नैनीताल- 37.41 %
- पिथौरागढ- 29.68 %
- पौडी-गढवाल – 31.59 %
- बागेश्वर – 32.55 %
- रूद्रप्रयाग – 34.82 %
- हरिद्वार – 38.83 %
यूपी के 9 जिलों में अब तक 39.07% वोटिंग
- सहारनपुर – 42.44 %
- बिजनौर – 38.64 %
- मुरादाबाद – 42.28 %
- सम्भल- 38.01 %
- रामपुर – 40.10 %
- अमरोहा – 40.90 %
- बदायूं – 35.57 %
- बरेली – 39.41 %
- शाहजहांपुर – 35.47 %
दोपहर 1 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग
दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 45 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35 फीसदी मतदान हुए.
आज़म खान की पत्नी और उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खान ने रामपुर में मतदान किया
सपा नेता आजम खान की पत्नी डॉ तजिन फ़ातिमा और उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खान ने रामपुर के रज़ा डिग्री कॉलेज में मतदान किया. वोट देने के बाद आज़म खान के बेटे अदीब आज़म ने कहा, ‘आजम खान जेल में है लेकिन आवाम तो आजाद है वह 10 मार्च को बता देगी अपना फैसला. अखिलेश यादव हमारे बड़े भाई जैसे हैं. मेरे पिता और मुलायम सिंह यादव के रिश्ते 40 साल पुराने हैं. हमारे परिवार और उनके परिवार के बीच सियासी रिश्ता नहीं बल्कि परिवार जैसे हैं. पूरा साथ मिला है अखिलेश यादव का हम लोगों को।
Uttarakhand Election: उत्तरकाशी के पोलिंग सेंटर में दिव्यांग मित्रों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मदद की जा रही
कानपुर देहात में विपक्ष पर बरसे PM मोदी
कानपुर देहात में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी।
गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने किया मतदान
गोवा की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहा है. इस दौरान कई दिग्गज नेता मतदान करने पहुंच रहे हैं. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव में मतदान किया।
मुरादाबाद में वोटिंग के दौरान ड्रोन की मदद से हो रही निगरानी
यूपी में दूसरे चरण के अंतर्गत विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है. इस दौरान मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, “हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।
गोवा में आप सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने डाला वोट
गोवा में सुबह 11 बजे तक 26.63 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने अपनी मां के साथ विधानसभा चुनाव में वोट डाला. उन्होंने कहा, “यह बदलाव लाने का हमारा समय है।
यूपी में 11 बजे तक 23.03 फीसदी हुआ मतदान
सुबह 11 बजे तक यूपी में दूसरे चरण के अंतर्गत 23.03 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में 18.97 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि गोवा में 26.63 फीसदी वोट पड़े हैं।
AAP के सीएम उम्मीदवार अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी में किया मतदान
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी में एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
वरिष्ठ बीजेपी नेता सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में किया मतदान
उत्तराखंड के विधानसभी की सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया. उन्होंने कहा, “आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला. सभी लोगों से आग्रह हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।
मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का ऑडियो वायरल, बीजेपी के लिए वोट की अपील
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हाजी रिजवान का एक आडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपने समर्थकों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. बसपा उम्मीदवार ने इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि भी की है।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डाला वोट
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मतदान किया. इसके अलावा पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा सीट पर वोट डाला है।
पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल नशंक ने डाला वोट
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान राज्य के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा सीट पर वोट डाला है।
सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 5.03 फीसदी हुआ मतदान
उत्तराखंड में विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य में नौ बजे तक 5.03 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीम में अपना वोट डाला।
उत्तर प्रदेश में नौ बजे तक 9.45 फीसदी हुआ मतदान
यूपी में दूसरे चरण के दौरान राज्य में 9.45 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान सहारनपुर जिले में 9.77 फीसदी, बिजनौर जिले में 10.01 फीसदी, मुरादाबाद जिले में 10.03 फीसदी, संभल जिले में 10.78 फीसदी, रामपुर जिले में 8.73 फीसदी, अमरोहा जिले में 10.83 फीसदी, बदायूं जिले में 9.14 फीसदी, बरेली जिले में 8.36 फीसदी और शाहजहांपुर जिले में 9.18 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान संभल में और सबसे कम रामपुर में हुआ है।
बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने डाला वोट
पिछले दिनों कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद ने सहारनपुर में केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में बीजेपी की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. शाहजहांपुर में इस बार बीजेपी को छह में से छह सीटें मिलेंगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारी सभी योजनाओं ने उत्तराखंड के लोगों के लिए एक ढाल प्रदान की है. जनता अच्छी तरह से जानती है कि राज्य के विकास के लिए कौन काम कर सकता है. मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी को 60 प्लस सीटों पर लाएगी
रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लाइन में लगकर डाला वोट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें. उन्होंने लाइन में लगकर अपना वोट डाला।
आजम खान को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा
आजम खान को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा है. योगी ने कहा, “अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं. इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है.।
यूपी की कानून व्यवस्था पर बोले सीएम योगी, कहा- कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो…
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएनआई से इंटरव्यू के दौरान कानून व्यवस्था पर बात की. उन्होंने कहा, “पिछले पांच सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कर्फ्यू नहीं लगा. आज तो प्रदेश में कावड़ यात्रा शानदार तरीके निकलती है. ये आस्था का सम्मान है और प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराता है.” उन्होंने कहा, “कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो सुरक्षा के लिए खतरा है. यही फर्क है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर 3-4 दिन के अंदर एक बड़ा दंगा होता था. महीनों तक कर्फ्यू रहता था, अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी होती थी।
मायावती ने सभी से की साहसिक भागीदारी की अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान को लेकर एक अपील की है. उन्होंने कहा, “परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कड़े संघर्ष के बाद ‘एक व्यक्ति एक वोट’ की मिली. समतावादी शक्ति से अपनी तकदीर खुद संवारने के क्रम में यूपी के नौ जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण की वोटिंग में आप सभी की साहसिक भागीदारी का तहेदिल से स्वागत व आभार।
उन्होंने कहा कि बीएसपी डा. अम्बेडकर के मानवतावादी ऊसूलों पर चलने वाली अकेली पार्टी है. जिसमें सर्वसमाज का हित सुरक्षित है. ऐसा यूपी में मैंने अपने चारों शासन में सिद्ध करके दिखाया है. जब सरकार की शक्ति, संसाधान जनहित व जनकल्याण के साथ कानून द्वारा कानून के राज द्वारा न्याय के पक्ष में समर्पित रही
उत्तराखंड में मतदान शुरू होते ही अरविंद केजरीवाल ने की अपील
उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा, “आज उत्तराखंड में वोट डालने का दिन है. आपके हर एक वोट के साथ देवभूमि के हर बच्चे का भविष्य जुड़ा है. आपका वोट आपकी सबसे बड़ी ताकत है. एक बेहतर उत्तराखंड निर्माण के लिए मेरे सभी उत्तराखंडी भाई-बहन, बुजुर्ग और सभी युवा वोट देने ज़रूर जाएं।
यूपी, गोवा और उत्तराखंड में मतदान से पहले पीएम की मतदाताओं से अपील
पीएम मोदी ने यूपी, गोवा और उत्तराखंड में मतदान से पहले लोगों से एक अपील की है. उन्होंने अपील में कहा है, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं.
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से की अपील
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में मतदान से पहले लोगों से अपील की है. उन्होंने अपनी अपील में कहा है, “मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अच्छी सरकार बनाने, प्रदेश और राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें. उसके बाद ही वे जल पान करें।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मतादाओं से अपील
यूपी में दूसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट प्रदेश का उज्जवल व सुरक्षित भविष्य तय करेगा. इसलिए आप स्वयं भी मतदान करें, साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
बिजनौर में बीजेपी विधायक ने डाला वोट, कहा- जीत बीजेपी की होगी
बीजेपी की प्रत्याशी और बिजनौर सदर की मौजूदा विधायक सूचि चौधरी ने अपना वोट डाला और साथ ही लोगों से की मतदान की अपील है. बिजनौट सदर सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. जहां एसपी और बीएसपी के प्रत्याशी मैदान में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि बीजेपी विधायक ने कहा कि जीत बीजेपी की होगी. जनता यहां काम पर वोट करेगी।
उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए वोटिंग आज, 82 लाख मतदाता तय करेंगे 632 उम्मीदवारों की किस्मत
उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 70 सीटों पर आज मतदान (Voting) होगा. प्रशासन के ओर से मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं. इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
गन्ना बेल्ट के बाद आज मुस्लिम बेल्ट में वोटिंग
आज यूपी में दूसरे चरण का मतदान होगा. गन्ना बेल्ट के बाद आज मुस्लिम बेल्ट में 9 जिले की 55 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट 2017 में इन 55 सीटों में 38 पर बीजेपी को जीत मिली थी. दूसरे चरण में आज 2 करोड़ 2 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे . 55 विधानसभा सीटों पर 586 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद. दूसरे चरण में 69 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरी हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य की 55 सीटों के अलावा उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों के लिए आज मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उत्तराखंड में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. इस चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दूसरे चरण में 55 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 6,860 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों सहित करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां भी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने में सहयोग करेगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं. राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है।
दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था. मतगणना 10 मार्च को होगी।