Ram Mandir Ayodhya: भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य रामनगरी अयोध्या (Ramnagri Ayodhya) में इन दिनों काफी तेज है। इस बीच भगवान रामलला के मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होने की तारीख भी सामने आ चुकी है।
इसके बारे में श्रीरामलला जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि भगवान रामलला शुभ मुहूर्त में 24 जनवरी, 2024 को इसमें विराजमान होंगे।
बतौर आचार्य सत्येंद्र दास अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य हर हाल में 2023 में पूरा हो जाएगा। इस बीच अब अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर में गर्भगृह का निर्माण काम 1 जून से शुरू हो जाएगा।
जिसका शुभारंभ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने 25 मार्च 2020 को श्रीराम लला को टेंट के मंदिर से निकालकर मानस मंदिर में भी स्थापित किया था।
साथ ही साथ बता दें कि अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर के गर्भगृह निर्माण कार्य को लेकर मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय पूजन कार्य प्रारंभ हो गया है। अनुष्ठान में सभी देवी- देवताओं को प्रसन्न करने के लिए विधिपूर्वक पूजन अर्चन किया जा रहा है। 1 जून को अनुष्ठान का समापन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल होंगे।
(BY: VANSHIKA SINGH)