लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थि झांगड़ा थाना़क्षेत्र स्थित एक सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। यहां बीते रविवार को प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका शिवानी निषाद (20) की हंसिए के जरिए गला काटकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबोच कर हत्यकांड का खुलासा कर दिया। पकड़े गए प्रेमी का नाम विनय निषाद उर्फ दीपक है। पुलिस की पूछताछ में विनय ने बताया कि शिवानी शादी के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी। वह उसके साथ रहना चाहती थी। अब हमेशा के लिए छुटकारा मिल गया। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल हंसिया भी बरामद कर लिया है।
गोरखपुर स्थित प्रेमी ने रविवार की देररात अपनी शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से कत्ल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शिवानी की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी विनय पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। मगलवार को पुलिस ने विनय को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शिवानी निषाद की हत्या की बात कबूल कर ली है। एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद के अनुसार, 21 नवंबर को चचेरी बहन की शादी में मायके आई शिवानी की हत्या रविवार देर रात कर दी गई। करीब 2 बजे घर के बाथरूम में उसका खून से लथपथ शव मिला। गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार और अंगूठे पर गहरे कट के निशान से अंदेशा था कि उसने बचने की कोशिश की थी।
एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद के अनुसार, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई। जांच में पता चला कि शिवानी का घर से 500 मीटर दूर रहने वाले विनय निषाद से तीन साल से प्रेम संबंध था। 9 मई 2025 को शिवानी की शादी देवरिया जिले के एक गांव में हुई, लेकिन दोनों में बातचीत जारी रही। पुलिस ने शादी की रिकॉर्डिंग देखी तो जयमाल के दौरान विनय शिवानी के पास दिखाई दिया, लेकिन उसके बाद दोनों वीडियो में नहीं दिखे। इससे शक और गहरा गया। वारदात की रात भी दोनों में लंबी बातचीत भी हुई थी। घेराबंदी कर पुलिस ने क्षेत्र से ही विनय को पकड़ लिया। पहले उसने प्रेम का हवाला देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर वह टूट गया और जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हंसिया बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि तीन साल से शिवानी से प्रेम संबंध था। शिवानी की शादी के बाद प्रेम संबंध को पूरी तरह से खत्म करना चाह रहा था। छह माह पहले शिवानी की शादी हुई तो लगा कि अब पीछा छूट जाएगा। चचेरी बहन की शादी में शिवानी आई। वह शादी करके साथ रखने का दबाव बनाने लगी। मैं ऐसा नहीं चाहता था। जयमाल के बाद शिवानी को लेकर उसके घर पर गया। वहां करीब चार घंटे तक उसके साथ बाथरूम के बगल में स्थित बागीचे में बैठा रहा। काफी बातें हुईं। इस दौरान मैंने अपने पास एक हंसिया भी रखा था। टहलते हुए हम लोग बातें कर रहे थे तभी उसने कहा कि अब ससुराल नहीं जाऊंगी। मुझसे शादी करो, तुम्हारे साथ ही रहना है। मैंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मान रही थी।
आरोपी ने बताया कि इसके बाद मैं उसे बाथरूम में ले गया और उसके माथे को चूमकर गले लगाया और धीरे से उसकी गर्दन रेत दी। वह तड़पते हुए अपने हाथ से हंसिया पकड़ ली थी। जिसे छुड़ाने में दोनों लोगों की अंगुली भी कट गई। जब तक वह मर नहीं गई, मैं वहीं पर बैठा रहा। उसके मरने के बाद वहां से हट गया। घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वॉयड टीम ने तीन बार शिवानी के घर के पीछे 500 मीटर दूर स्थित विनय के घर तक रास्ता सूंघा। ग्रामीणों ने भी बताया कि विनय और शिवानी के बीच बातचीत होती रहती थी। इसके बाद पुलिस ने सीडीआर निकलवाया, जिसमें रात के वक्त दोनों की कॉल डिटेल्स मिल गईं। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं शिवानी की मां ने पुलिस अधिकारियों से आरोपी को आजीवन कारावास या फांसी की सजा देने की मांग की है।
मृतका की मां के अनुसार, युवक का शिवानी से पहले संपर्क था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने आरोपी युवक की मां से शिकायत भी की थी। बताया कि रक्षाबंधन पर जब शिवानी पहली बार मायके आई थी तब उसकी पायल गायब मिली थी। शादी के बाद दोनों में बातचीत होती थी या नहीं, इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। गरीबी से जूझ रहे शिवानी के परिवार का कहना है कि वे केस की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं हैंमां ने बताया कि बेटी की शादी भी कर्ज लेकर की गई थी। इसलिए उन्होंने पुलिस-प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, आरोपी के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है और परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
