UP Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। राजधानी लखनऊ में कुल 10 नगर पंचायतें हैं। सभी पर 4 मई को मतदान होना है। उससे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय ने अपनी कमर कस ली है। राजधानी में 10 नगर पंचायतें हैं। इसमें से 6 नगर पंचायतों के 31 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं।
इन केंद्रों पर जिला निर्वाचन कार्यालय विशेष निगरानी रख रहा है। नगर पंचायत नगराम में सबसे आठ अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किये गए हैं, जबकि काकोरी और मोहनलालगंज नगर पंचायत में छह-छह, गोसाईगंज और बंथरा नगर पंचायत में पांच-पांच अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। ऐसे में यहां पर पुलिस बल लगातार गश्त कर रही है।
क्षेत्रीय एसडीएम और पुलिस ने ऐसे अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार की है। जहां चुनाव के दौरान यहां प्रत्यशियों और सर्मथकों के बीच लड़ाई-झगड़े और बवाल की आशंका है। सूची के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय यहां पर मतदान के दिन विशेष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा।