Lucknow: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) उपचुनाव हुए है. वहीं आजमगढ़ उपचुनाव (Azamgarh by-election) में भाजपा (BJP) ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने 8,679 मतों की अंतर से जीत हासिल की.
उन्होंने (Dinesh Lal Yadav Nirahua) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराकर जीत दर्ज की है. हाल ही में चुनाव जीतने के दो दिन बाद निरहुआ ने प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
आजमगढ़ से भाजपा (BJP) के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच मुलाकात लखनऊ 9Lucknow) में सीएम योगी (Yogi Adityanath) के सरकारी आवास पर हुई. जिसकी जानकारी भाजपा सांसद ने ट्वीट कर दी.
सीएम के सरकारी आवास पर हुई मुलाकात
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, माननीय मुख्यमंत्री पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी का आजमगढ़ की देवतुल्य जनता व कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त कर उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात के दौरान की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं.
भाजपा प्रत्याशी निरहुआ ने जीत हासिल की
आपको यह भी बता दें कि 2019 में अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद बने थे. इस बार विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक बनने के बाद उन्होंने अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वहां चुनाव हुए और इस चुनाव में बीजेपी, सपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा.
अखिलेश लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया
इसमें भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने 8,679 वोटों से जीत हासिल की है. इस संदर्भ में 2019 का लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव के खिलाफ लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उपचुनाव के दौरान सीएम योगी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने भी निरहुआ के लिए प्रचार किया था.