Lucknow News: लखनऊ में मंगलवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले की गाड़ियां शहीदपथ पर आपस में टकरा गईं। राज्यपाल एयरपोर्ट से हजरतगंज स्थित गर्वनर हाउस जा रहे थे। आपको बता दें कि ये हादसा लूलू मॉल के पास हुआ, जब राज्यपाल और कुछ सुरक्षा कर्मियों की गाड़ियां आगे चल रही थीं। पीछे चल रही जिप्सी के चालक ने अचानक राजपूताना मैरिज लान के पास ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद करीब 80 से 100 की रफ्तार में चल रही बोलेरो, एंबुलेंस और अन्य गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस उपायुक्त राजेश यादव, ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई और इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
यह भी पढ़ें : यूपी की वो जगह जहां बनने जा रहे मकान, होने जा रहा बड़ा बदलाव …
राज्यपाल की गाड़ी को सुरक्षा के घेरे में राजभवन भेजा गया, जबकि घायल चालक और सुरक्षा कर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राज्यपाल सुरक्षित हैं और उनकी गाड़ी पुलिस गाड़ियों के साथ आगे थी। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाना शुरू कर दिया है।