Lucknow Restaurants IPL Offers: आईपीएल का बुखार इस वक्त पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है। लखनऊ भी इसके खुमार से अछूता नहीं है। जैसे-जैसे मैच रोमांचक हो रहे हैं वैसे-वैसे शहर के रेस्टोरेंट और बार भी फैंस के लिए खास ऑफर और डील्स लेकर आ रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर बाजारों तक, हर जगह बस क्रिकेट की गूंज है।
बीग स्क्रीन के साथ टेस्टी स्टार्टर का कॉकटेल
Sky Glass Brewing Company ने आईपीएल फैंस के लिए धमाकेदार डील दी है। मैच वाले दिन यहां एक इनिंग (90 मिनट) के लिए अनलिमिटेड बीयर और कॉम्प्लिमेंट्री स्टार्टर्स का मजा लिया जा सकता है।
क्लब मोमेंट्ज़ की माकेदार डील्स
अगर आप दोस्तों के साथ ग्रुप में मैच देखना चाहते हैं, तो Club Momentzz आपके लिए परफेक्ट जगह है। यहां चार बीयर लेने पर दो फ्री जैसी धमाकेदार डील्स मिल रही हैं। में दी जा रही है। इसके साथ ही ओपन-एयर स्क्रीनिंग और निओ नाइट क्लब की एलईडी स्क्रीन पर लाइव मैच का एक्सपीरियंस आपको स्टेडियम का फील देगा।
टेरेस पर बना मिनी क्रिकेट स्टेडियम
Centrum के Pendulum Terrace ने तो माहौल को एक कदम आगे ले जाकर टेरेस को क्रिकेट स्टेडियम का लुक दे दिया है। यहां पर क्रिकेट थीम बेस्ड मेन्यू बनाया गया है, जिसमें ‘बाउंसर’, ‘सुपर ओवर’, ‘फ्री हिट’ जैसे डिश के नाम हैं।
LED स्क्रीन और पंजाबी फेस्टिवल का मजा
Regnant ने शहर की सबसे बड़ी ऑल-वेदर एलईडी स्क्रीन लगाई है। इश बड़ी स्क्रीन पर आपको हर बॉल, हर चौका और हर छक्का बिल्कुल क्लियर दिखेगा। इसके साथ ही Lucknow Golf Club ने भी अपने मेंबर्स के लिए 13 अप्रैल को पंजाबी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया है।