लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। IPL 2025 के लिए मेगा नीलामी के लिए टीमों के ऑनर की बड़ी बैठक हुई। इसबार नीलामी में कुल 577 क्रिकेटर शामिल हुए। पर 182 खिलाड़ी ही बिके। 395 खिलाड़ियों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी तिजोरी से 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। सभी की नजर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर थी। सनराइजर्स हैदराबाद पंत को अपनी टीम में लेना चाहती थी पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने उनके अरमनों पर पानी फेर दिया। और 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीद लिया। जबकि दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी अय्यर बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा।
लखनऊ ने पंत को खरीदा
आईपीएल 2025 का शंखनाद अगले वर्ष होगा। ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, पर फाइनल में जगह नहीं बना पाई। पिछले सीजन टीम की बागडोर केएल राहुल के हाथों में थी। केएल राहुल के चोटिल होने के चलते पूरन ने टीम की कप्तानी की थी।
कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑनर
संजीव गोयनका देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। वह आरपीएसजी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। संजीव गोयनका का कारोबार बिजली, उत्पाद, खेल के साथ-साथ रिटेल सेक्टर में फैला हुआ है। उनका बिजनेस भारत में तो है ही इसके अलावा विदेशों में भी उनकी कई कंपनियां है। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, संजीव गोयनका की नेट वर्थ 4 बिलियन डॉलर यानी करीब 33000 करोड़ रुपये है। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक वे देश के 65वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इसके अलावा अलावा उन्हें दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में 949 वें स्थान पर रखा गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच- असिस्टेंट कोच
संजीव गोयनका लखनऊ से पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक थे। 2022 में संजीव गोयनका ने एलएसजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा। लखनऊ ने लांस क्लूजनर को असिस्टेंट कोच बनाया है। क्लूजनर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं। इसके साथ-साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। जस्टिन लैंगर हेड कोच हैं.। जॉन्टी रोड्स को फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी मिली है। प्रवीण तांबे टीम के स्पिन कोच हैं। इसके साथ ही एमएसके प्रसाद को भी सपोर्ट स्टाफ में रखा गया है।
लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज
ऋषभ पंत
निकोलस पूरन
डेविड मिलर
एडेन मार्करम
आर्यन जुयाल
हिम्मत सिंह
मैथ्यू ब्रीत्जकी
लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज
मयंक यादव
रवि बिश्नोई
आवेश खान
मोहसिन खान
आकाश दीप
एम सिद्धर्थ
दिग्वेश सिंह
आकाश सिंह
शमार जोसेफ
प्रिंस यादव
युवराज चौधरी
लखनऊ सुपरजायंट्स के ऑलराउंडर
अब्दुल समद
आयुष बदोनी
मिचेल मार्श
शाहबाज अहमद
अर्शीन कुलकर्णी
आरएस हंगरगेकर