Lucknow Triple Murder Case: एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, पिता ने रो-रो कर बताई आपबिती

Triple Murder Case

Lucknow Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित मलिहाबाद इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक 70 साल पुराने हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान ने एक ही परिवार के तीन लोगों Triple Murder Case को गोली मार कर हत्या कर दी है. तीनों  मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और लल्लन के रिश्तेदार भी थे. इस घटना के पीछे की पूरी कहानी मृतक महिला के पति ने अपने जुबा से बया की है.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार की शाम ट्रिपल मर्डर Triple Murder Case से पूरा इलाके में बवाल मच गया था. औरत सहित तीन लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई और इस मामले में पुलिस अब मुख्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज मलिहाबाद का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है.

आपको बता दें कि ये वारदात मलिहाबाद इलाके रहमतनगर में शुक्रवार की शाम को हुई. यहां पुराने जमीन के विवाद में लेखपाल के द्वारा की गई पैमाइश की कार्यवाही से 70 साल का लल्लन उर्फ सिराज नाराज था. जिस वजह से पुराने हिस्ट्रीशीटर लल्लन और उसके बेटे फराज ने घर में घुसकर फरहीन, बेटे हम्जला और देवर ताज की गोली मारकर इस वारदात को अंजाम तक पहुचाँया गया.

हत्याकांड का मुख्य आरोपी लल्लन खान लंदन में रहने वाले रिश्तेदार की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसी पुराने विवाद को लेकर जमीन की पैमाइश होने वाली थी. लेकिन मौके पर झगड़ा शुरू होने के कारण लल्लन खान अपने बेटे के साथ राइफल लेकर फरीद के घर पहुंच गया और घर में घुसा तो फरीद की पत्नी फरहीन और उसके देवर ताज के साथ बहस हो गई.

यह भी पढ़े : UP Budget 2024: पाँच फरवरी को पेश होगा यूपी सरकार का बजट, सत्र से पहले सभी दलों के विधायक जाऐंगे अयोध्या

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में फरीद की तहरीर पर लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज के साथ-साथ बाइक से आए फुरकान और अशर्फी पर एफआईआर दर्ज कर दिया है. लल्लन के ड्राइवर अशर्फी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठन किया हैं.

Exit mobile version