Maharajganj: सत्ता के नशे में मर्यादा तार तार, ब्लॉक प्रमुख का वीडियो वायरल

सत्ता की नशे में चूर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया का डिप्टी एसपी की मौजूदगी में उनके कार्यालय में बैठकर अपने विपक्षी को गाली व अपशब्द कहने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Maharajganj

महाराजगंज। जनपद में सत्ता की नशे में चूर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया (Maharajganj) का डिप्टी एसपी की मौजूदगी में उनके कार्यालय में बैठकर अपने विपक्षी को गाली व अपशब्द कहने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में डिप्टी एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी भाजपा ब्लाक प्रमुख के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान पुलिस के अधिकारियों के टोकने पर भी ब्लॉक प्रमुख का गुस्सा शान्त नहीं हुआ।

जरा सी कहासुनी से बिगड़ गई बात

दरअसल जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया अपने कुछ सहयोगियों के साथ सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरातर चौराहा पर स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। यहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। इसको लेकर रतनपुर स्थित ब्लाक मुख्यालय पर भी विवाद हुआ।

थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के लोग अपनी अपनी शिकायत लेकर सीओ कार्यालय पर पहुंचे हुए थे, यहां सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी अभी दोनों पक्षों की बात को सुनने और समझने का प्रयास कर ही रहे थे कि दोनों पक्षों के लोग आक्रोशित हो आपस में ही नोकझोंक कर एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगे।

यह भी पढ़े: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार

ब्लॉक प्रमुख ने कर दी गालियों की बौछार

डिप्टी एसपी कार्यालय में डिप्टी एसपी (Maharajganj) के बगल में बैठकर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने गुस्से में बात करते-करते गाली गलौज भी करने लगे । पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया। इस बीच पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है ।

Exit mobile version