महाराजगंज। बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों को तगड़ा करंट देते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है जिसके बाद बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। निचलौल विद्युत वितरण उपखंड से जुड़े ग्राम गड़ौरा और कोहड़वाल में एसडीओ आशीष बिष्ट के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें बड़े बकायेदारों की बिजली काट दी गई। ऐसे करीब 67 कनेक्शन काटे गए जिनका बिल बकाया था। हालांकि कुछ लोगों ने मौके पर ही बिजली का बिल जमा कर दिया, जिसके बाद उनके कनेक्शन दोबारा से जोड़ दिए गए।
शासन के निर्देश पर जागा बिजली विभाग
बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश काफी पहले ही दिया जा चुका है। इसी के अनुपालन में बड़े बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है। इस क्रम में ग्राम गड़ौरा में 55 और कोहड़वल में 22 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। इनमें ऐसे उपभोक्ताओं को खासतौर पर चिन्हित किया गया जिनका बिजली बिल 10 हजार से ज्यादा का बकाया था। वहीं कमर्शियल उपभोक्ताओं का तीन माह से ज्यादा का बिल बकाया है तो उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अवर अभियन्ता के मुताबिक कोई भी उपभोक्ता जितना बिजली का उपयोग कर रहा है। इसका बिल हर महीने जमा करता रहे। जिससे उन्हें कोई समस्या नहीं होगी और वह कार्रवाई से बच सकते हैं। शासन के निर्देश पर घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा जा रहा है।