Maharajganj News : नसीम सोलंकी के जाने के बाद महाराजगंज जिला कारागार में अचानक पहुंच गए डीएम और एसपी, फिर कुछ यूं हुआ

Maharajganj News : जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार महराजगंज का मासिक निरीक्षण किया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा....

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार Maharajganj का मासिक निरीक्षण किया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान सामान्य बैरक, अल्प वयस्क बैरक, पाकशाला व जेल परिसर की साफ–सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।

लगाई कैदियों की चौपाल, सुनी समस्याएं

जिलाधिकारी ने बंदियों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बंदियों के सामानों की जांच भी की गई। जिलाधिकारी ने नियमित तौर पर बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भी निर्देशित किया। और जेल परिसर में निर्माणाधीन हाइ सिक्योरिटी बैरक के निर्माण कार्य को देखा और प्रगति की जानकारी ली।

जल्द तैयार होगी हाई सिक्योरिटी बैरक

जेल अधीक्षक ने अवगत कराया कि कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा बताया गया है कि दिसंबर के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के लिए आने वालों की गहन जांच को सुनिश्चित करें और प्रयुक्त उपकरणों का विवरण भी रखें। दोनों अधिकारियों ने जेल की व्यवस्था और साफ–सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त किया।

Exit mobile version