अविमुक्त पाण्डेय, महराजगंज। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लाभार्थियों को चिह्नित करने के लिए सर्वे की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होंगी। इसके लिए फिलहाल अभी 308 सर्वेयर की तैनाती की गई है। सर्वेयर 882 गांवों में पांच वर्षों के लिए आवास के लाभार्थियों का चयन करेंगे। इसके बाद (Maharajganj News) वर्षवार इन लाभार्थियों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 1.20 लाख रुपये सहायता दी जाती है, ताकि उनके भी पक्के आवास का सपना पूरा हो सके। अभी तक इस योजना का लाभ वही प्राप्त करते हैं, जो वर्ष 2011 की गरीबी रेखा की सूची में शामिल थे। लेकिन वर्तमान में इस तरह के पात्रों की संख्या बढ़ गई है। वह आए दिन आवास की मांग लेकर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं।
सही पात्रों के चयन के लिए बनाई जा रही टीम
शासन ने पात्रों के आवास इस समस्या को महसूस करते हुए सर्वे कराने का निर्णय लिया। सर्वे कार्य के लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, जेई आदि की तैनाती की गई है। सर्वे (Maharajganj News) के लिए उन्हें एक एप उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से वह मौके पर पहुंचकर आनलाइन सर्वेयर रिपोर्ट अपलोड करेंगे। एप उनके फेस देखने और आइडी पासवार्ड लागिन करने के बाद ही खुलेगा। ऐसे में इसे कोई अन्य उपयोग नहीं कर सकेगा और इस कार्य में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति खुद आवेदन कर सकता है। सबसे पहले आवास के लाभार्थी का आधार के जरिए सत्यापन किया जाएगा।
यह भी पढ़े: UPSC Mains पास करने वाले कैसे अब बनेंगे IAS और IPS? जानें आगे की पूरी प्रक्रिया
ऐप के जरिए सुगम होगी पात्रों की पहचान
इसके बाद ही एप आगे फीडिंग की इजाजत देगा। बाद में व्यक्तिगत विवरण, बैंक खाता, जॉब कार्ड का विवरण फीड करने के साथ आवास का फोटो अपलोड करना होगा। एक व्यक्ति एक ही बार (Maharajganj News) खुद का सर्वेक्षण कर सकता है। पीडी डीआरडीए रामदरस चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लाभार्थियों को चयनित करने के लिए सर्वेयर को पात्रता व एप के संबंध व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस योजना में मुख्यमंत्री आवास योजना में पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। शासन से निर्देश प्राप्त होते ही सर्वे की प्रकिया शुरू हो जाएगी।