महराजगंज । जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित बरोहिया गांव के बीच में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कार सवार दादा और पोते की मौत हो गई वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए लोग जिसमे दो बहू और एक पोती शामिल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।हादसे के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।
पूरे परिवार पर आई एकसाथ आफत
निचलौल थाना क्षेत्र के कपियां निवासी रमेश पटेल उर्फ महंथ कार से बहू प्रियंका पटेल, अंजू पटेल और पोते शिवांश पटेल पोती, शानवी पटेल को लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गए थे। जहां से सभी लोग देर रात को पुनः वापस घर लौट रहे थे। अभी कार सवार सभी लोग निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित बरोहिया गांव के बीच में पहुंचे थे। इसी बीच सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। जिस दौरान कार चालक रमेश पटेल, प्रियंका, अंजू, शिवांश पटेल, शानवी पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मासूम शिवांश और कार चालक मृत मासूम के दादा रमेश पटेल की मौत हो गई। जबकि घायल प्रियंका, अंजू और शानवी की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया की हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी। हादसे में एक मासूम बच्चे और उसके दादा की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल चल रहा है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई की जा रही है।