योगी को धमकी देने वाले सपा विधायक के खिलाफ FIR, महबूब अली ने कहा था- ‘मुस्लिम आबादी बढ़ी, तुम्हारा राज खत्म…’

यह बयान आने वाले दिनों में राजनीतिक मुद्दा बनेगा। भाजपा इसे सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर सपा को घेर सकती है, जबकि सपा अपने मुस्लिम वोट बैंक को सुदृढ़ करने के प्रयास में है।

Mehboob Ali

Bijnor, Uttar Pradesh: बिजनौर में एक संविधान सम्मान कार्यक्रम हंगामे में बदल गया जब समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता महबूब अली ने योगी सरकार को चौंकाने वाली चेतावनी दी। अमरोहा से विधायक अली ने मुस्लिम आबादी के बढ़ने का जिक्र करते हुए 2027 में सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी की। उन्होंने मुगलों के 800 साल के शासन का उदाहरण देते हुए कहा, “जब वो नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे?” यह विवादास्पद टिप्पणी तुरंत विरोध की आग में घी का काम कर गई।

भाजपा नेताओं ने इसे देश विरोधी करार दिया, जबकि पुलिस ने अली के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह बयान उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला पाएगा या फिर एक और राजनीतिक बयानबाजी बनकर रह जाएगा।

 

हिसार में योगी का राहुल पर पलटवार- गांधी परिवार को बताया नचनिया खानदान

भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा नेताओं ने Mehboob Ali के इस बयान को मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा बताया और कहा कि यह बयान समाज में धार्मिक तनाव फैलाने का प्रयास है। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के बयान न केवल असंवैधानिक हैं, बल्कि समाज को विभाजित करने का भी प्रयास हैं।

पुराने विवादित बयान

Mehboob Ali के इस बयान ने कई पुरानी घटनाओं की याद दिला दी है जब राजनीतिक नेताओं ने सांप्रदायिक बयान दिए थे। 2014 में उत्तर प्रदेश के कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने ‘मुस्लिम पलायन’ का मुद्दा उठाया था, जो राजनीतिक बहस का केंद्र बना। वहीं, 2019 में सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने योगी सरकार पर तीखे हमले करते हुए धार्मिक आधार पर बयान दिए थे।

विधानसभा चुनाव की तैयारी

महबूब अली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है। मुस्लिम वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने के प्रयास में सपा नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं। हालांकि, भाजपा की ओर से सख्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद इस बयान से राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया है।

Exit mobile version