Mainpuri News: मैनपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां समाधान दिवस पर डीएम ने महिला और उसकी बेटी को जेल भेजने का फरमान सुना दिया। बता दें कि, इनका गुनाह सिर्फ इतना था कि ये दोनों ऊंची आवाज में डीएम को अपनी समस्या बता रही थीं। जिससे डीएम अंजनी कुमार सिंह नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि ये दोनों शांति भंग कर रही हैं। दोनों को जेल में डालो। जिसके बाद शांति भंग करने के आरोप में चालान करने के बाद दोनों को करीब 3 घंटे तक थाने में बैठाए रखा। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला मैनपुरी के किशनी तहसील का बताय़ा जा रहा है। जहां मां-बेटी समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंची हुई थी। डीएम अंजनी कुमार सिंह समाधान दिवस के मौके पर जनता की समस्याएं सुनने आए थे। उनके साथ एसपी और एसडीएम भी थे। तभी मां राधा और बेटी दिव्या खेत पर कब्जा करने के मामले में डीएम से शिकायत कर रहे थे, तभी राजस्व विभाग के अधिकारी बीच में बोलने लगे। जिस पर दोनों भड़क गईं। दोनों ने चिल्लाते हुए कहा, सब मिले हुए हैं। कोई हमारी मदद नहीं कर रहा। हम चक्कर काट-काट कर थक गए हैं। सब भ्रष्ट और रिश्वतखोर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोई नहीं सुन रहा। यहां भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही। सब पैसे लेते हैं, इसीलिए हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। मौके पर मौजूद अधिकारी और एसडीएम दोनों को समझाते रहे लेकिन वे नहीं रुके। जिसके बाद डीएम ने गुस्से में दोनों को जेल भेजने को कहा। जििसके बाद मां-बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनका शांतिभंग मामले में चालान कर थाने में बैठाया गया।
मां-बेटी के जमीन को कब्जा करने का आरोप
बता दें कि, महिला बहरामऊ में अपनी बेटी के साथ रहती है। उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। महिला ने अपने खेत की बाउंड्री पर तारबंदी करा ली थी। जिस पर सुनील, अनिल, सुभाष, काशीराम, राकेश और विवेक ने कब्जा कर लिया। आरोप है कि सभी लोगों ने लेखपाल से मिलीभगत करके बिना किसी आदेश के जमीन की पैमाइश करा ली और चिन्हित जगह पर दोबारा कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत वह कई अधिकारियों से कर चुकी है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। वह दोनों समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देने और राजस्व विभाग से दोबारा बाउंड्रीवाल बनवाने की गुहार लगाने आई थी।
ये भी पढ़े: Uttarakhand News: चमोली में आर्मी की मिनी बस खाई में गिरी, 21 जवान थे सवार