मैनपुरी ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। इन्हीं में से मैनपुरी की करहल सीट थी। जहां वोटिंग के बाद एक दलित लड़की की हत्या कर दी गई। मृतका के माता-पिता का आरोप है कि बीजेपी को वोट देने पर सपा के लोगों ने बेटी का मर्डर कर दिया। शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया। मामले के वीडियो सामने आने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देने पर ‘लाल टोपी’ वालों ने दलित बिटिया की हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।
मृतका के पिता का आरोप
मैनपुरी के करहल के मोहल्ला जाटवान निवासी एक लड़की का शव बरनाहल मार्ग पर बोर में बंद मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतका के पिता ने प्रशांत यादव समेत अन्य के खिलाफ बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। पिता का आरोप है कि, आरोपी प्रशांत यादव और उसका एक अन्य साथी सपा में वोट देने के लिए दबाव बना रहा था। जब बेटी ने सपा को वोट देने से मना किया कर दिया। जिससे गुस्साए आरोपी प्रशांत यादव अपने साथी के साथ बेटी को घर से अपने साथ ले गया और उसको नशा देकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
हत्याकांड के बाद बीजेपी हमलावर
लड़की की हत्या के बाद आरोपियों ने उसके शव को एक बोरी में बंद करके बंबे में फेंक दिया गया। मृतक युवती के परिजनों ने बताया है कि आरोपी युवती पर सपा में वोट देने के लिए दबाव बना रहा था। मंगलवार को 12 बजे आरोपी युवक युवती को घर से ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बीजेपी ने करहल में दलित लड़की की हत्या मामले को जोरदार तरीके से उठाया है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर साझा किया बयान
बीजेपी ने इस मामले में सोशल मीडिया एक्स पर पिता का बयान जारी किया गया। इसमें वे बेटी की हत्या को लेकर सपा पर आरोप लगाते दिख रहे हैं। पार्टी की ओर से कहा गया है कि करहल में सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था। बीजेपी की ओर से इस मामले में कहा गया है कि मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान करने से पहले एक पिता की पीड़ा सुनकर घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अमित मालवीय ने बोला हमला
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मामले में समाजवादी पार्टी पर जबर्दस्त हमला बोला है। उन्होंने मृतका की मां का बयान जारी करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आया बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देना एक दलित बेटी को भारी पड़ गया। लाल टोपी वाले गुंडों ने उसकी हत्या कर दी। बीजेपी की इसकी घोर निंदा करती है। हमारी मांग है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम की तरफ से हत्याकांड पर प्रतिक्रिया आई है। वहीं मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव का कहना है कि दलित बेटी की हत्या निदंनीय है। हमारी मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और आरापियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।