नोएडा। जिस्म के भेड़िए शिकार करने का एक मौका नहीं छोड़ते। कुछ लोग किसी की मजबूरी का फायदा उठाते है। तो कुछ साजिशों का जाल बिछाकर लड़कियों को फंसा लेते है। ताजा मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। जहां मसाज पार्लर संचालक नौकरी लगाने के बहाने एक महिला से दो साल तक दुष्कर्म करता रहा।
वह उसे अलग-अलग होटलों में ले जाता और नशीला पदार्थ देकर उससे दुष्कर्म करता था। महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने बिना कार्रवाई किए आरोपी को छोड़ दिया। आरोपी ने महिला को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद महिला ने SSP ऑफिस पहुंचकर पुलिस और आरोपी के खिलाफ शिकायत की। यह पूरा मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है।
रामपुर से भी सामने आया ऐसा ही मामला
वहीं उत्तर प्रदेश के रामपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां भाई को विदेश भेजने का लालच देकर तीन आरोपियों ने महिला से गैंगरेप कर डाला। बता दें कि आरोपियों ने पासपोर्ट बनवाने के बहाने महिला को गाड़ी में बैठाकर ले गए थे। जहां उन्होंने एक सुनसान जंगल में महिला के साथ बारी-बारी से तीन आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
विदेश भेजने का लालच देकर बनाएं अवैध संबंध
दरअसल, ये पूर मामला शाहबाद क्षेत्र का हैं। वहीं जिला रामपुर निवासी महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाई को बाहर भेजने के लिए कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुरा निवासी इल्यास अली पुत्र वली मोहम्मद से संपर्क हुआ था। इस दौरान तीनों आरोपियों का घर आना जाना लागा रहता था। आरोपित ने महिला के भाई को विदेश भेजने का लालच देकर उससे संबंध बनाए और गैंगरेप भी किया। इसी दौरान इल्यास अपने साथ- साथ अजीमनगर के गांव बजावाला निवासी फिरासत अली व रिफाकत अली पुत्रगण कल्बे अली को महिला के घर लेकर पहुंच गया और पासपोर्ट आफिस का बहाना बनाकर महिला को गाड़ी में बैठा लिया।
महिला न्यायालय की शरण में पहुंची
बता दें कि तीनों आरोपि महिला को थाना शाहबाद के सुनसान जंगल में ले गए। जहां उन्होंने महिला के साथ तीनों ने बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म कर ड़ाला। इतना ही नहीं आरोपियों ने रेप करते हुए महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया जिसको वायरल करने की धमकी भी दी गई। महिला पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुई थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर टरका दिया था। थक हार कर महिला न्यायालय की शरण में पहुंच गई और न्यायालय के आदेश पर शाहबाद पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तालाश शुरु कर दी है।