Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कानपुर के टावर में आग लगने से धधक रहीं 600 दुकानें

Kanpur Fire Incident: कानपुर के टॉवर में आग लगने से धधक रहीं 600 दुकानें, सेना ने संभाला मोर्चा, कमिश्नर ने आग बुझाने की संभाली कमान

कानपुर में बासमंडी, हमराज मार्केट के बंगल में एआर टॉवर में भीषण आग लग गई। वहीं देर रात हुए हादसे में आग ने विकराल रुप ले लिया है। बता दें कि दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। लगभग 8 घंटे से टॉवर जल रहा है। बांसमंडी में कपड़े की रेडीमेट मार्केट में रात दो बजे लगी आग ने हमराज कंपलेक्स, एआर टावर में रेडीमेड मार्केट सह‍ित करीब 600 से अध‍िक दुकानों को अपनी जद में ले ल‍िया। आठ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, सेना की दमकल गाड़ियों को भी बुलवा लिया है।

बता दें कि ये यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी हैं। वहीं सेना के जवानों के साथ पुलिस और दमकल कर्मी आग पर काबूपाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि 9 घंटे बाद भी आग धधक रही है। माल बचाने के लिए व्यापारी ई रिक्शा व अन्य साधनों से अपना माल निकालने में जुटे हुए हैं। पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है ताकि आग बुझाने के दौरान कोई हादसा ना हो। मौके पर करीब 15 थानों का फोर्स और आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जो भड़कते हुए ऊपर की मंजिलों की दुकानों तक जा पहुंची। धीरे-धीरे आग ने आसपास की भी इमारतों को चपेंट में ले लिया। वहीं करीब आठ घंटे से आग धधक रही है। लखनऊ से हाइड्रोल‍िक फायर ब्रिगेड मशीन मंगाने के साथ ही सेना ने मोर्चा संभाला है। वहीं कमिशनर का कहना है कि तड़के आग लगने की घटना हुई। जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की 15-16 गाड़िया मौके पर पहुंची गई। आग को पूरी तरह से बुझने में वथोड़ा वक्त लगेगा। अनवरगंज थाना क्षेत्र स्थित हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर है। एआर टॉवर में रेडीमेड के होलसोल का यूपी में सबसे बड़ा कारोबार होता है। टॉवर की चारो मंजिल आग की चपेट में आकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। आग इतनी विकराल थी कि अग्निशमन विभाग को हाईड्रलिक फायर बिग्रेड सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा।

Exit mobile version