उत्तर प्रदेश: मथुरा थाना राया और थाना सुरीर की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है जहां मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में लूट के मामले में फरार चल रहा आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल मथुरा के थाना राया में देर रात गश्त की जा रही थी.
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि माट रोड पर एक बदमाश मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी एक गोली चलाई जो बदमाश के पैर में जा लगी. जिससे बदमाश घायल हो गया. पुलिस मुठभेड़ में घायल शशीपाल निवासी 30 वर्षीय बदमाश भूड़ा सानी थाना राया ने तीन जनवरी को थाना सुरीर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
जमानत पर छूटने के बाद अपराध करता था शशिपाल
इस घटना में एक लाख 65 हजार रुपए लूट लिए गए. पुलिस को इस मामले में शशिपाल की तलाश थी. मुठभेड़ में घायल बदमाश शशिपाल के पास से पुलिस ने 315 बोर का पिस्टल, 2 कारतूस और 12 हजार 500 रुपये नकद बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. शशिपाल के खिलाफ लूट का पहला मामला वर्ष 2016 में थाना माट में दर्ज हुआ था. इसके बाद उसके खिलाफ अलीगढ़ के गभाना, मथुरा के सुरीर, हाईवे थाने में हत्या, गैंगस्टर आदि के मामले दर्ज कर जेल गए थे. जमानत पर छूटने के बाद शशिपाल वारदातों को अंजाम देता था.
इसे भी पढ़ें – Rajasthan: नशे में शिव मंदिर में घुसकर ‘मूर्तियां खंडित’ करने पर लोगों में गुस्सा, युवक को पीपल के पेड़ पर उल्टा लटकाकर दी ये सजा