Mathura News: मथुरा के बाजना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज की एक युवती की शादी के दौरान दबंग युवकों ने डीजे बजने पर जमकर उत्पात मचाया। बारात चढ़ाने पर रोक लगाई गई और दूल्हे को गोली मारने तक की धमकी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी देखरेख में बारात को डीजे के साथ निकलने दिया। लेकिन पुलिस के लौट जाने के बाद दबंगों ने फिर से घर में घुसकर परिजनों पर हमला कर दिया, महिलाओं के कपड़े फाड़े और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित पक्ष ने तीन नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंप दी है। एसएसपी ने आरोपी युवकों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
दहेज विवाह में दबंगों का उत्पात, पुलिस ने बचाई शादी
Mathura जिले के बाजना क्षेत्र के एक दलित परिवार की शादी का जश्न बर्बाद होने की कगार पर आ गया, जब पड़ोसी गांव के दबंग युवकों ने डीजे बजाने पर बारात में हंगामा मचा दिया। पूरन सिंह के भतीजी कल्पना की शादी के दिन, रात लगभग 12:30 बजे बारात निकल रही थी, तभी नावली और महाराम गढ़ी गांव के करीब 20-25 युवकों ने रास्ता रोक लिया। जातिसूचक गालियां देते हुए डीजे बंद करा दिया और बारात में शामिल लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। धमकी दी गई कि अगर दोबारा डीजे बजाया और बग्घी पर बारात निकाली गई तो दूल्हे को गोली मार दी जाएगी।
पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और बारात को सुरक्षित निकालने में मदद की। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को बग्घी पर बैठाकर बारात चढ़वाई गई।
Mathura पुलिस के जाने के बाद हुई मारपीट
सुबह करीब 6 बजे पुलिस के वापस लौटने के बाद दबंगों ने फिर से दुल्हन के घर में घुसकर हमला कर दिया। हथियारों के साथ आए दबंगों ने पूरन सिंह सहित परिवार के कई सदस्यों को बुरी तरह पीटा। महिलाओं के कपड़े फाड़े गए और घर के बाहर खड़ी ईको गाड़ी, बाइक, चारपाई व कुर्सियां तोड़ दी गईं। पीड़ित पक्ष ने इस दौरान जान से मारने की धमकी और जातिसूचक गालियों का भी आरोप लगाया है।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित चाचा पूरन सिंह ने तीन नामजद और 20-25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बारात के दौरान हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। आरोपी युवकों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।
यह Mathura घटना जातिगत तनाव और सामाजिक बर्बरता की तस्वीर पेश करती है, जहां एक शादी का जश्न भी दबंगों की हिंसा का शिकार बन जाता है।