Mathura kidnapping: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग का अपहरण दिनदहाड़े किया गया, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं। तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ढाबे पर चाय पी रहे सुमेर सिंह (60) को जबरदस्ती अपनी सफेद ऑल्टो कार में डालकर फरार हो गए। जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग करके उन्हें डरा दिया। इस किडनैपिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सीसीटीवी में कैद हुआ अपहरण का पूरा घटनाक्रम
Mathura के राल इलाके में मंगलवार सुबह एक चाय के ढाबे पर सुमेर सिंह अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑल्टो कार आई। कार से तीन नकाबपोश बदमाश उतरे और उन्होंने बुजुर्ग को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल लिया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश बुजुर्ग को उठा कर कार में बैठाते हैं। इसके बाद, जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गए।
क्या किडनैपिंग का कारण
Mathura पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सुमेर सिंह के किडनैपिंग के पीछे पारिवारिक और जमीनी विवाद का हाथ हो सकता है। पुलिस ने बताया कि सुमेर सिंह के नाम पर काफी कीमती ज़मीन है, जिसके कारण ये घटना घटित हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी भी पक्ष से आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
परिवार के बयान से खुलासा
सुमेर सिंह के भाई ने बताया कि जब वह चाय पीने के लिए ढाबे पर गए थे, तो अचानक तीन बदमाशों ने सफेद ऑल्टो कार से आकर उन्हें पकड़ लिया। उनका कहना था, “हमने उनका विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने हम पर फायरिंग कर दी, जिससे हम डरकर भाग गए।” फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी और घटना से जुड़ी अन्य जानकारियों के आधार पर जांच तेज कर दी है।