Mathura News: मथुरा में गुरुवार को हॉफ एनकाउंटर के बाद पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू की मीडिया के सामने बयानबाजी से बवाल मच गया है। शूटर ने अस्पताल में प्रेस कांफ्रेंस जैसी छूट पाकर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बारे में खुलकर बात की, जिस दौरान पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद मथुरा के एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
Mathura में गुरुवार सुबह हुए हॉफ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह मीडिया से दिल खोलकर बातें करता रहा। शूटर ने सलमान खान से माफी मांगने की बात कही और बाबा सिद्दीकी पर भी आरोप लगाए। इस दौरान, पुलिसकर्मी बिना हस्तक्षेप किए तमाशा देखते रहे और मीडिया के सामने शूटर के बयान चलने दिए।
Mathura, UP: Yogesh Kumar, a shooter from the Lawrence Bishnoi gang, says, "…I got shot in the leg. I come from a poor background and felt targeted, with cases filed against me. That's how I ended up there. I am in Asif Baba's gang, which is also run by Lawrence Bishnoi. That… pic.twitter.com/9aa4qdGF6h
— IANS (@ians_india) October 17, 2024
शूटर ने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी जैसे मामलों में अपनी राय जाहिर की, जिस पर कई सवाल उठे। पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही के बाद मथुरा के एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
Baghpat News: दो साल से हत्या की सजा काट रहा युवक, मृतक पाकिस्तान में काट रहा सजा
गुरुवार को Mathura के रेलवे स्टेशन रोड के पास दिल्ली क्राइम ब्रांच और रिफाइनरी पुलिस की टीम के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शूटर योगेश को पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए नादिरशाह हत्याकांड में शूटर योगेश का नाम सामने आया था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, जिसकी लोकेशन Mathura में मिलने पर Mathura पुलिस ने कार्रवाई की।
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें योगेश पुलिस पर आरोप लगाते और मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आ रहा है। एसएसपी के सख्त रवैये के चलते अब इस प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और आरोपी को जल्द ही दिल्ली बी-वारंट पर ले जाया जाएगा।