दलितों के पक्ष में मायावती ने कही बात
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्यप्रदेश सरकार की बुलडोजर राजनीति को निंदयनी बताया है। मामला रैपुरा गांव का हैं। रैपुरा गांव सुरखी विधानसभा में आता है। यहां से गोविंद सिंह विधायक हैं। 2020 में सिंधिया के साथ वह भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। बता दें की मायावती नें शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, की ‘मध्यप्रदेश सरकार की विध्वंसकारी – द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर और स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब PM आवास योजना के अंतर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति निंदयनी है। गुरुवार को पूर्व CM दिग्विजय सिंह पीड़ितों से मिलने पहुंचे। साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को भी फटकार लगाई। उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत पर मकान तुड़वाने का आरोप लगाया साथ ही कहा की ये सब मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इशारे पर हुआ है। वही आप को बता दे की जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उनको दूसरे मकान बनाकर देने का काम चल रहा है।
मध्यप्रदेश में हुई सिसायत तेज
आपको बता दें की इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है विपक्ष इस मामले को लेकर के केंद्र पर निशाना साध रहा है। वहीं राजनीती तलाशते हुए केेंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहें है। कई आरोप लगाए जा रहें है। इस मामले में दिगविजय सिंह ने बड़ा आरोप केंद्र पर लगाते हुए सवाल किया की पीएम आवास योजना के मकान तोड़ना पीएम मोदी के मुंह पर तमाचा मारने जैसा काम किया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. बरसात में इनके रुकने ठहरने के प्रबंध छह महीने तक का होना चाहिए