मेरठ से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दुल्हन का शव बाथरूम में पड़ा मिला। 24 घंटे के अंदर दुल्हन की मौत ने सब को हिला कर रख दिया। मिली जानकारी के दुल्हन घर के फंक्शन में अच्छी तरह से पार्टिसिपेट कर रही थी। सुबह जब वह नहाने के लिए बाथरूम में गई। जब 20 मिनट तक बाथरूम से कोई आवाज नहीं आई तब घर की महिलाओं ने बाथरूम को खुलवाया, तो बाथरूम को कोने में दुल्हन का अकड़ा हुआ शव मिला। दुल्हन का नाम वैशाली है। वह गाजियाबाद की रहने वाली है। दूल्हे का नाम पारस है।
पग फेरे की रस्म से पहले हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि दुल्हन वैशाली के परिवार वाले गाजियाबाद से पग फेरे की रस्म पूरी करने के लिए आए थे। दुल्हन को अपने साथ ले जाने के लिए भाई और पिता आए थे और दुल्हन तैयार होने के लिए बाथरूम में गई थी। वहीं पर यह हादसा हुआ है। परिवार वालों ने तुरंत बाकी के रिश्तेदारों को गाजियाबाद से बुलाया।
जबरदस्ती की गई थी वैशाली की शादी
दुल्हन को आनन-फानन में आनंद अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार वैशाली की जबरदस्ती शादी की गई थी। वैशाली का कहीं अफेयर बताया जा रहा है। शुक्रवार की रात वैशाली ने गीत संगीत में हिस्सा लिया था शनिवार सुबह दिन में यह घटना हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
वहीं SO मेडिकल ने कहा है कि दुल्हन की मौत गैस गीजर से हुई है या किसी और वजह से तहरीर मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल परिवार वाले किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है।