Meerut News: मेरठ से एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया और मीडिया का ऐसा इस्तेमाल किया, जो इंसानियत पर सवाल खड़े करता है। गौरव शर्मा नामक शख्स ने पहले पत्नी के नाम पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल किए, फिर मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह घर में अय्याशी करती है। लेकिन जब असलियत सामने आई तो कहानी ने रौंगटे खड़े कर दिए। पत्नी की हालत, उसका दर्द और गौरव की साजिश एक घिनौने अपराध की गवाही दे रहे हैं। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन कानून और प्रशासन की खामोशी सब पर भारी पड़ रही है।
गौरव शर्मा, Meerut का एक आम सा दिखने वाला व्यक्ति, जिसने बीते दिन अपनी पत्नी को बदनाम करने के लिए मीडिया का सहारा लिया। उसने अपने मोबाइल से पत्नी के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल किए और दावा किया कि उसकी पत्नी के कई पुरुषों से संबंध हैं। उसने कहा कि वह अब उससे तलाक चाहता है क्योंकि उसकी जान को खतरा है।
मगर जब पत्रकारों ने पत्नी तक पहुंच बनाई, तो सच सामने आकर झकझोर देने वाला निकला। महिला, जो इस समय एक गंभीर सर्जरी के बाद बेडरेस्ट पर है, अपने पिता के घर रह रही थी। उसने बताया कि उसका पति गौरव एक रईस बहन-जीजा के घर पला-बढ़ा है, जो मेरठ के एक नामी अस्पताल के मालिक हैं। गौरव खुद निकम्मा था और पैसे के लालच में उसने शराब और देह व्यापार का खेल शुरू किया।
GT vs DCL IPL 2025 : जोस बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपटिल्स, गुजरात की जीत पर मुस्कराए ‘द प्रिंस’
महिला ने बताया कि गौरव अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता और रात को जबरन पत्नी को उनके साथ सोने को मजबूर करता। वह खुद वीडियो बनाता और उसे बाद में पत्नी के खिलाफ इस्तेमाल करता। नवंबर 2024 में जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे करीब 8 दिन तक बंधक बनाकर पीटा गया। गंभीर चोटों के चलते उसे ब्रेस्ट सर्जरी तक करानी पड़ी, बायोप्सी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ ‘क्रिमिनल वाइफ’ ट्रेंड्स से गौरव को एक नया आइडिया मिला। उसने पत्नी की इमेज को पूरी तरह खत्म करने के लिए सोशल मीडिया हैकिंग और अश्लीलता का सहारा लिया। फोन हैक कर कंटेंट निकाला और उसे वायरल किया।
महिला ने Meerut थाने से लेकर सीएम तक शिकायतें की हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वह तलाक से पहले इंसाफ चाहती है – उस मानसिक, शारीरिक और साइबर अपराध का, जो गौरव शर्मा ने उसके साथ किया है।
Meerut पुलिस की चुप्पी इस पूरे मामले में चिंता का विषय बनी हुई है।