मेरठ कपसाड़ कांड: ममता पर भारी पड़ा जुनून, बेटी के सामने ही मां का कत्ल

मेरठ के कपसाड़ में पारस ने रूबी के सामने ही उसकी मां सुनीता की बलकटी से हत्या कर दी। विरोध करने पर हुए इस हमले के बाद दोनों हरिद्वार भाग गए थे, जिन्हें पुलिस ने मंदिर की फोटो के जरिए ट्रैक कर पकड़ा।

Meerut Kapsaad Case

Meerut Kapsaad Case: मेरठ के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस और लापता युवती रूबी को हरिद्वार से बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान जो खौफनाक खुलासा हुआ, उसने मानवीय रिश्तों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार, सुनीता की हत्या उसकी अपनी बेटी रूबी की आंखों के सामने ही की गई थी। जब सुनीता ने पारस द्वारा रूबी को साथ ले जाने का कड़ा विरोध किया, तो आवेश में आकर पारस ने बलकटी (धारदार हथियार) से सुनीता के सिर पर जानलेवा वार कर दिया। रूबी ने पुलिस को बताया कि उसे अंदाजा नहीं था कि इस हमले में उसकी मां की जान चली जाएगी।

हरिद्वार से गिरफ्तारी और भागने की साजिश

Meerut पुलिस की सक्रियता के चलते शनिवार रात हरिद्वार से दोनों को हिरासत में लिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पारस और रूबी पहले मुजफ्फरनगर पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में ठहरने की उनकी योजना विफल रही, जिसके बाद वे ट्रेन पकड़कर हरिद्वार चले गए। पुलिस ने गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही पारस और उसके साथी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पकड़े जाने का मुख्य सुराग एक तस्वीर बनी। हरिद्वार पहुंचने के बाद पारस ने रूबी के साथ एक मंदिर में फोटो खिंचवाई और उसे सहारनपुर स्थित अपने रिश्तेदारों को भेज दिया। यही फोटो पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित हुई और उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई।

उम्र और संबंधों पर सस्पेंस

Meerut एसएसपी और डीआईजी मेरठ, डॉ. विपिन ताडा स्वयं आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि आरोपी पारस अभी नाबालिग है। दस्तावेजों के अनुसार उसकी जन्मतिथि 2008 है, जिससे उसकी उम्र करीब 17 वर्ष बैठती है, जबकि रूबी बालिग है। पुलिस अब पारस का मेडिकल परीक्षण कराएगी ताकि उसकी वास्तविक उम्र की पुष्टि हो सके। हालांकि दोनों साथ भागे थे, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके बीच किसी स्पष्ट प्रेम प्रसंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

परिजनों का आक्रोश और धरना

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतका सुनीता की बहन माया देवी अपने परिवार के साथ सकौती मार्ग पर धरने पर बैठ गईं। उनका आरोप है कि पुलिस प्रशासन उन्हें पीड़ित परिवार के घर जाने से रोक रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष देखा जा रहा है।

आज रूबी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां धारा 164 के तहत उसके बयान दर्ज होंगे। Meerut पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस जघन्य हत्याकांड में पारस के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे।

KGMU Violence Case: केजीएमयू बवाल पर सख्त हुए योगी, क्यों महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव को किया तलब

Exit mobile version