Meerut Lance Naik: मौज-मस्ती करता रहा जवान, गाडी में गयी बच्ची की जान, मेरठ में दर्दनाक हादसा

मेरठ के रोहटा रोड पर सेना के लांस नायक की तीन वर्षीय बेटी की दम घुटने से हुई मौत ने सभी को झकझोर दिया। पड़ोसी सैन्यकर्मी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ।

Meerut

Meerut Lance Naik: मेरठ के रोहटा रोड पर एक दर्दनाक घटना में सेना के लांस नायक की तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। बच्ची की मौत कार में दम घुटने से हुई। बताया जा रहा है कि बच्ची को पड़ोसी सैन्यकर्मी नरेश कुमार घर के बाहर से कार में बैठाकर ले गया और शराब ठेके पर पहुंचा। वहां, नरेश को सेना के अन्य जवान पकड़कर अपने साथ ले गए, जबकि बच्ची कार में ही बंद रह गई। इसके बाद बच्ची का दम घुट गया। परिवार ने बच्ची की तलाश के दौरान कार को ढूंढा और शीशा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पड़ोसी सैन्यकर्मी का नाम 

Meerut थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, हरियाणा के जींद निवासी लांस नायक सोमवीर पुनिया मेरठ छावनी में तैनात हैं। उनके पड़ोसी, नायक नरेश कुमार, हिमाचल प्रदेश के विलासपुर से हैं। 30 अक्टूबर की सुबह, जब सोमवीर की बेटी वर्तिका अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, नरेश उसे अपनी कार में बैठाकर रोहटा रोड के शराब ठेके पर ले गया। नरेश ने कार लॉक कर दी और शराब खरीदने चला गया। इसी दौरान सेना की फोर्स ने नरेश को देखा और अपने साथ ले गई।

बच्ची का दर्दनाक अंत

दोपहर 12:40 पर नरेश ड्यूटी पर चला गया। वर्तिका के लापता होने पर परिजनों ने खोज शुरू की। कॉलोनी वालों ने बताया कि नरेश उसे कार में लेकर गया था। दोपहर 2 बजे के करीब ठेके के पास कार मिली, जिसमें बच्ची की हालत गंभीर थी। शीशा तोड़कर उसे निकाला गया, पर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

फॉरेंसिक जांच में पता चला कि वर्तिका ने दो घंटे तक संघर्ष किया था। कार के शीशों पर हाथ के निशान और सीट पर पसीना व आंसू पाए गए। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। सोमवीर ने नरेश पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाया है, लेकिन Meerut पुलिस अब भी जांच कर रही है कि नरेश बच्ची को कार में क्यों ले गया।

यहां पढ़ें: Supreme court का यूपी सरकार को आदेश: 25 लाख का मुआवजा दें जानें कारण

Exit mobile version