Meerut Police attack: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सठला गांव में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। यहाँ सादे कपड़ों में दबिश देने पहुँचे दरोगा सौरभ और सिपाही सुनील पर ग्रामीणों की भीड़ ने हिंसक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के कपड़े फाड़ दिए और सिपाही को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस लापरवाही और मर्यादा के उल्लंघन पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अब हमलावरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई में जुटी है।
Shocking incident in Meerut's Mawana (Sathla village): Policeman assaulted—constable stripped & beaten, pistol reportedly snatched. 3 arrested (Abdul Qadir, Talha, Gulab).
Policeman rescued by backup team; All 3 arrested pic.twitter.com/FHi2Kdiych
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 25, 2025
गांव बना छावनी, 40 अपराधी चिह्नित
इस घटना के बाद Meerut पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। एसएसपी और एसपी देहात ने खुद गांव का दौरा किया। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सठला गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है और फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने गांव के 40 अपराधियों को चिह्नित किया है, जिनमें से 11 की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
गांव में ही बनेगी पुलिस चौकी
अभी तक इस क्षेत्र की Meerut पुलिस चौकी पड़ोसी गांव में स्थित थी, लेकिन अब इसे सठला गांव के भीतर ही शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने इसके लिए भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। दरोगा सुमित तोमर को नई चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वायरल वीडियो और गिरफ्तारियां
सोशल मीडिया पर वायरल हुए चार वीडियो में आरोपी Meerut पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करते और अवैध हथियार लहराते दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह विवाद दो पक्षों के बीच लेनदेन से शुरू हुआ था। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
