मेरठ के अंदर लगातार लूट की वारदातों से व्यापारी और क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला थाना सरधना क्षेत्र के महादेव गांव के निकट का है। जहां देर शाम बाइक सवार कलेक्शन एजेंट से तमंचे के बल पर 90 हजार रुपये, मोबाइल और बाइक लूट कर मौके से फरार हो गए।
कलेक्शन एजेंट से तमंचे के बल पर 90 हजार की लूट
बता दें कि फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने देर शाम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट कई गांव से कनेक्शन करने के बाद वापस लौट रहा था। उसी वक्त 4 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की गाड़ी रुकवा कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही कलेक्शन एजेंट से 90000 नकदी के साथ मोबाइल और मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए। इस वारदात से खाकी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस बीच क्षेत्र अधिकारी सरधना बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया गया है। साथी बदमाशों की तलाश की जा रही है। कई टीम लगातार के बदमाशों की तलाश कर रही है। थाना पुलिस और सर्विलांस एसओजी की टीम लगाई गई है जो बदमाशों की तलाश कर रही है।
खाकी पर फिर उठे सवाल
लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है जीरो टोलरेंस के तहत जिले के अंदर काम हो, वहीं मेरठ के एसएसपी कानून व्यवस्था को मुस्तैद करने में जुटे हैं। लेकिन उसके बावजूद लगातार मेरठ के अंदर लूट की वारदात पड़ रही है। अभी कुछ दिन पहले भी थाना सरधना क्षेत्र के एक गांव में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। अभी तक पुलिस डकैती की वारदात को खोल नहीं पाई। इसी बीच कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक किसी बदमाश को ढूंढ नहीं पाई है।