Meerut/Sardhana molestation of a girl: मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ और अगवा करने की कोशिश के बाद दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया। रविवार को हुए इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। आरोप है कि एक पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर युवती के घर में घुस गए और परिजनों के साथ मारपीट की। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस को 3 थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन पुलिस तैनात है।
विवाद की शुरुआत
सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह युवती उपले बना रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवक वहां पहुंचे और युवती से छेड़छाड़ करने लगे। पीड़िता ने किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को बुलाकर पंचायत की, जिसमें आरोपियों से माफी मंगवाकर मामला शांत करा दिया गया।
घर में घुसकर हमला
पंचायत के कुछ ही देर बाद आरोपी पक्ष के लोग लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और तमंचों से लैस होकर युवती के घर में घुस गए। उन्होंने परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पहले पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे, जिससे दोनों पक्षों में पथराव और कई राउंड फायरिंग हो गई।
पुलिस का हस्तक्षेप
घटना की सूचना पर Sardhana, सरूरपुर और रोहटा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल लोगों को सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और हालात को काबू में किया। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस का बयान
Sardhana एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्थिति नियंत्रण में
घटनास्थल पर Sardhana पुलिस तैनात है और हालात शांतिपूर्ण हैं। हालांकि ग्रामीणों में अभी भी घटना को लेकर नाराजगी बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।