उत्तर प्रदेश: आज के दौर में सोशल मीडिया पर टेंड होने का जुनून हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियोज को वायरल करने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है. जहां इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक युवक ने पुलिस जिप्सी और अवैध हथियारों के साथ रील्स बनाई. जिसके बाद मेरठ में कोतवाली क्षेत्र के कुख्यात रंगबाज जुबैर कुरैशी का वीडियो पुलिस जिप्सी और अवैध हथियारों के साथ वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि नीलामी में खरीदी हुए पुलिस की जिप्सी का यह युवक बिना नंबर बदले इस्तेमाल कर रहा है. इतना ही नहीं जुबैर कुरैशी नाम के इस गैंगस्टर की अवैध हथियारों के साथ कई तस्वीरें वायरल होती हैं. एक वीडियो में यह युवक अवैध हथियारों से फायरिंग करता नजर आ रहा है. कोतवाली पुलिस के संरक्षण में पल रहे ये बदमाश साल 2018 में हत्या के प्रयास और जानलेवा हमले का आरोपी है.
पुलिस की जिप्सी और अवैध हथियारों के साथ बनाई रील्स
पुलिस के मुताबिक जुबैर कुरैशी ने एक बारात में दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया था. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में जुबैर कुरैशी पुलिस के साथ अपने मजबूत संबंध और अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. लेकिन मेरठ में कोतवाली क्षेत्र के कुख्यात रंगबाज जुबैर कुरैशी का वीडियो पुलिस जिप्सी और अवैध हथियारों के साथ वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – Meerut: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवक ने हथियारों के साथ बनाई रील, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन