लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक अधेड़ ने चाकू के जरिए अपना प्राईवेट पार्ट काट डाला और शिवलिंग पर चढ़ा दिया। जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर शंभू की गूंज से पूरा इलाका सराबोर हो गया। युवक खून से लथपथ था, तभी परिवारवाले मंदिर पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।
अचानक पहुंचा मंदिर और फिर
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी बिहारीलाल (50) सुबह गांव स्थित शिव मंदिर पहुंचा। मंदिर में उसने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद चाकू निकाला और अपना प्राईवेट पार्ट को काट कर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। एक तरफ जहां लोग इस घटना से सहमे थे, वहीं वह शिव-शिव और ओम नमः शिवाय, हर-हर शंभू जपते रहे। इनसब के बीच युवक के शरीर से खून निकल रहा था। उसकी हालत बिगड़ रही थी। किसी ने युवक के परिवारवालों को जानकारी दी।
अस्पताल में चला रहा इलाज
परिजन मंदिर पहुंचे। आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महमूदाबाद पहुंचे। यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों न उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहं उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार रहता है। खुद को भगवान शिव का भक्त भी बताता है। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी है।
जानिए क्यों काटा प्राईवेट पार्ट
वहीं परिवारवालों ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि भगवान शिव का भक्त है। वह हरदिन भोर पहर मंदिर में आता है और शिव का अराधना करता है। उसने अपना प्राईवेट पार्ट क्यों काटा, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। एक ग्रामीण ने बताया कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है। इसी के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया है।