Moradabad Bareilly Six Lane Project Highway: उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए साल 2026 की शुरुआत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने मुरादाबाद से बरेली के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए दो प्रमुख फ्लाईओवर और पूरी सड़क को सिक्स लेन में तब्दील करने की महत्वपूर्ण योजना को हरी झंडी दे दी है। यह कदम क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। वर्तमान में मुरादाबाद से दिल्ली तक का हिस्सा पहले से ही छह लेन का है, लेकिन अब बरेली तक के विस्तार से लखनऊ तक की कनेक्टिविटी को विश्वस्तरीय मानक प्राप्त होंगे। इस परियोजना के तहत एनएचएआई (NHAI) दलपतपुर और धनेटा में अत्याधुनिक फ्लाईओवर का निर्माण करेगा।
ब्लैक स्पॉट से मिलेगी मुक्ति
Moradabad Bareilly मार्ग पर स्थित दलपतपुर और धनेटा लंबे समय से सड़क सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जाते रहे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इन दोनों स्थानों को ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया था, जहां हाल के वर्षों में कई जानलेवा हादसे हुए हैं।
सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत इस योजना के तहत इन दोनों स्थानों पर छह लेन के फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इन पुलों के निर्माण पर लगभग ₹94 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। स्थानीय निवासियों और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए यह राहत की खबर है क्योंकि इन फ्लाईओवर के बनने से स्थानीय ट्रैफिक और हाईवे के ट्रैफिक का टकराव खत्म हो जाएगा।
सिक्स लेन प्रोजेक्ट की बारीकियां
सिर्फ फ्लाईओवर ही नहीं, बल्कि मुरादाबाद से बरेली के बीच की पूरी Moradabad Bareilly सड़क अब सिक्स लेन (6-Lane) की होगी। मंत्रालय ने इस बड़े प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है।
प्रक्रिया: सबसे पहले आवश्यक भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा।
टाइमलाइन: निर्माण कार्य को अगले दो वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
लाभ: एक बार यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर दिल्ली से लखनऊ तक का सफर पूरी तरह सिक्स लेन हाईवे के माध्यम से संभव हो सकेगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की भारी बचत होगी।
अधिकारियों का पक्ष
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार, नए साल के तोहफे के रूप में मंत्रालय ने तीन प्रमुख कार्यों को स्वीकृति दी है। दलपतपुर और धनेटा फ्लाईओवर के लिए बजट जारी कर दिया गया है, जबकि मुरादाबाद-बरेली हाईवे को चौड़ा करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
यह Moradabad Bareilly विकास कार्य वेस्ट यूपी के औद्योगिक और आर्थिक गलियारे को नई मजबूती देगा, जिससे बरेली, मुरादाबाद और रामपुर जैसे शहरों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी।



