Moradabad Domestic Violence Murder Case:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सिर्फ खाना देर से मिलने पर एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। गुस्से में बेकाबू हुए एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार नहीं हुआ। वह अपनी पत्नी की खून से सनी लाश के पास ही बैठा रहा और पुलिस के आने का इंतजार करता रहा। जब पुलिस वहां पहुंची, तो आरोपी वहीं मौजूद मिला।
शराब की लत बनी झगड़े की वजह
यह घटना कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव की है। आरोपी की पहचान राजू सैनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, राजू को शराब पीने की बुरी आदत थी। इसी वजह से उसके घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। उसकी पत्नी पूनम, जिसकी उम्र करीब 40 साल थी, शराब पीकर घर आने का विरोध करती थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह भी शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। झगड़े के बाद राजू गुस्से में घर से निकलकर खेत में काम करने चला गया।
मामूली बात पर बेकाबू हुआ गुस्सा
शाम करीब पांच बजे राजू खेत से काम करके वापस लौटा। घर पहुंचने पर उसने देखा कि पूनम घर के अंदर नहीं थी। वह पास ही बनी पशुशाला में मवेशियों के लिए चारा तैयार कर रही थी। राजू वहां पहुंचा और पूनम से खाना मांगा। पूनम ने कहा कि खाना अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है और थोड़ी देर में दे देगी। बस यही बात राजू को इतनी बुरी लगी कि वह अपना आपा खो बैठा। गुस्से में उसने पास में रखा फावड़ा उठाया और पूनम के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। हमला इतना खतरनाक था कि पूनम की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद शव के पास बैठा रहा आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद राजू कहीं नहीं गया। वह पत्नी के शव के पास ही चुपचाप बैठा रहा। गांव वालों ने शोर सुना तो मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
चार बच्चों का उजड़ा परिवार
इस घटना ने एक पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। राजू और पूनम के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। मां की मौत से टूट चुकी बेटी ने ही अपने पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।




