भले ही भाजपा सरकार में भयमुक्त समाज का नारा क्यों न दिया जा रहा हो, लेकिन यहां अलग समुदाय के लोगों से किस तरह का व्यवहार किया जा रहा आपको इस घटना से पता चल जाएगा। मेरठ के आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में एक मुस्लिम छात्र को पीटने का मामला सामनें आया है। जिसके बाद से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र ने पुलिस थाने पहुंच ssp से इस मामलें की गुहार लगाई है। छात्र का कहना है पुलिस ने भी सूचना के बाद इस मामलें पर कोई कार्रवाई नहीं की।
यूनिवर्सिटी में छात्रों की गुंडई
मामला गंगानगर के आईआईएमटी यूनिवर्सिटी का है। जहां आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में लगातार छात्रों की गुंडई बड़ती जा रही है। यूनिवर्सिटी परिसर में एक लाइव पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां यूनिवर्सिटी में गये एक मुस्लिम छात्र को नाम पूछकर एक दर्जन से अधिक छात्रों द्वारा पीटा गया। छात्रों ने मुस्लिम छात्र के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि धक्का-मुक्की भी की। जिसके बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल छात्र ने थाना पुलिस में इसकी शिकायत की। पर छात्र का कहना है उसे थाने से भगा दिया गया। और मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।