VIDEO: छात्रा की आंखों में आंसू देख भावुक हुए डीएम, बोले- मैं कराऊंगा इलाज

मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा की यह मानवीय पहल न केवल छात्रा के जीवन को नई दिशा देने वाली है, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता का भी एक उदाहरण है। जनता उम्मीद करती है कि ऐसे अधिकारी समाज में बदलाव की मिसाल बनें।

Muzaffarnagar

Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर से एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां जिला अधिकारी उमेश मिश्रा का मानवीय चेहरा देखने को मिला। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित जनता दरबार के दौरान एक छात्रा रोती हुई डीएम के पास पहुंची। उसने बताया कि वह मोतियाबिंद की बीमारी से जूझ रही है और आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं करवा पा रही। छात्रा की आंखों में आंसू देखकर डीएम भावुक हो गए और तत्काल उसे सरकारी गाड़ी से निजी अस्पताल भिजवाया। डीएम ने भरोसा दिलाया कि उसका इलाज कराया जाएगा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फरियाद सुनते ही डीएम ने दिखाई संवेदनशीलता

सोमवार को कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में डीएम उमेश मिश्रा जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान कृष्णा नगर की रहने वाली खुशी नामक छात्रा रोते हुए उनके पास पहुंची और अपनी आंखों की समस्या साझा की। उसने बताया कि मोतियाबिंद के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है और आर्थिक तंगी के चलते इलाज संभव नहीं है। बच्ची की हालत देखकर डीएम का दिल पसीज गया। उन्होंने तत्काल Muzaffarnagar अधिकारियों को निर्देश दिया कि लड़की को अस्पताल ले जाया जाए और उसका इलाज प्राथमिकता पर कराया जाए।

डीएम ने कहा- “चिंता मत करना बेटा, तुम्हारी आंख ठीक हो जाएगी”

घटना के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें Muzaffarnagar डीएम छात्रा को दिलासा देते हुए कहते नजर आए, “जाओ बेटा, तुम्हारी आंख ठीक हो जाएगी। चिंता मत करना। आजकल अच्छी-अच्छी इलाज है। जहां होगा, वहां मैं करा दूंगा।” उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा, “गाड़ी निकालिए, बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाइए और कहना डीएम ने भेजा है।” इस संवेदनशीलता भरे रवैये ने जनता के बीच जिलाधिकारी की छवि और मजबूत की है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की जमकर तारीफ

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग डीएम उमेश मिश्रा की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “काश! हर फरियादी को ऐसा कलेक्टर मिले।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “मोतियाबिंद से जूझ रही छात्रा की आंखों में आशा की रौशनी बने डीएम मिश्रा।” लोगों का कहना है कि ऐसी संवेदनशीलता ही प्रशासन और जनता के बीच भरोसे की डोर मजबूत करती है।

सिंध नदी में गिरी ITBP जवानों की बस: गांदरबल में बड़ा हादसा, जांच और बचाव कार्य जारी

 

Exit mobile version