Muzaffarnagar Govardhan Puja: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गोवर्धन पूजा के मौके पर एक गंभीर घटना हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कच्ची सड़क पर हिंदू परिवार के घर में घुसकर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पूजा में खलल डाला, परिवार के सदस्यों की पिटाई की और पूजा स्थल पर अभद्रता करते हुए थूक दिया। घटना ने शहर में हलचल मचा दी, जिसके बाद भाजपा के नगर विधायक और मंत्री कपिलदेव अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पूरे मामले की जानकारी
Muzaffarnagar के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कच्ची सड़क पर स्थित एक घर में जब हिंदू परिवार गोवर्धन पूजा कर रहा था, तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग वहां आ धमके। पीड़ित परिवार के मुताबिक, उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और घर में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी की। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आरोपियों ने पूजा के ऊपर थूकने का भी प्रयास किया, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। पीड़ित बच्चे ने कहा, “मेरी बहन के ऊपर थूका गया और विरोध करने पर हमें मारा-पीटा गया। मेरी मां और बहनों को चोटें आईं। हम पर मकान बेचने का दबाव भी डाला जा रहा है।”
देर रात्रि मुज़फ्फरनगर की सरवट रोड़ पर गोवर्धन पूजा को रोके जाने पर हुए विवाद के बाद जिला अस्पताल में पहुंच कर पीड़ित पक्ष से जानकारी ली व मौके पर ही उनके घर पहुंचकर परिवार को विश्वास दिलाया सरकार एव संगठन उनके साथ हे। प्रशासन से वार्ता कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने pic.twitter.com/Db9VNIEdbd
— विजय शुक्ला (@VIJAYSHUKLABJP) November 3, 2024
मंत्री और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की खबर मिलते ही भाजपा के नगर विधायक और मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने Muzaffarnagar पुलिस अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया और पीड़ित परिवार की सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और परिवार के सदस्यों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
मिठाईयों की ओवरडोज से बिगड़ा पाचन? इससे पाना हो छुटकारा? तो आजमाएं ये ड्रिंक्स, होगा फटाफट असरदार!
शहर में शांति और पुलिस की अपील
सीओ सिटी ने कहा, “दो पक्षों के बीच छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।” फिलहाल, इलाके में शांति है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।