Mysterious Death: किसकी मौत का रहस्य गहराया वीडियो आया सामने, किस पर लगे गंभीर आरोप कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम हुआ

मुजफ्फरनगर के वसीम शेख की रहस्यमयी मौत के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया। मौत से पहले रिकॉर्ड वीडियो में वसीम ने पत्नी और सास पर प्रताड़ना के आरोप लगाए, पुलिस जांच जारी है।

muzaffarnagar wasim death mystery

Muzaffarnagar wasim death mystery:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बेहद रहस्यमयी मामला सामने आया है। खतौली कोतवाली क्षेत्र की नई आबादी कॉलोनी के रहने वाले वसीम शेख की मौत से जुड़ा वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनकी मौत के करीब डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही उनकी मौत की असली वजह बताएगी।

शादीशुदा जीवन में तनाव और ससुराल का दबाव

वसीम शेख की शादी गाजियाबाद की नशबंदी कॉलोनी निवासी सोनिया उर्फ सोनी से हुई थी। परिवार के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वसीम पर गाजियाबाद में रहने का दबाव डालता रहा। लगातार तनाव बढ़ता गया और वसीम अपने बच्चों के साथ ससुराल के पास किराए पर रहने लगे। परिजनों का कहना है कि मानसिक दबाव और रोज-रोज के झगड़ों ने वसीम को तोड़ दिया था।

फांसी की बात लेकिन सबूतों ने उठाए नए सवाल

20 अक्टूबर को ससुराल पक्ष ने वसीम के परिवार को फोन कर बताया कि वसीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार जब गाजियाबाद पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि वसीम के गले पर फांसी के निशान तक नहीं थे। परिजनों ने जब मोबाइल मांगा, तो ससुराल वालों ने पहले मोबाइल देने में देर की और फिर उसे फॉर्मेट कर दिया। इससे परिवार को शक और गहरा हो गया।

वायरल वीडियो ने खोला पूरा सच

वसीम के परिवार ने जब मोबाइल का बैकअप रिस्टोर कराया, तो एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में वसीम साफ-साफ कह रहे हैं कि उनकी मौत की जिम्मेदारी उनकी पत्नी और सास पर है। उन्होंने बताया कि लगातार मानसिक प्रताड़ना और तंग किए जाने से वे टूट गए थे। वीडियो में वसीम ने न्याय की गुहार लगाई और कहा कि उनकी मौत के मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पोस्टमार्टम शुरू, कानूनी प्रक्रिया जारी

जिलाधिकारी के आदेश पर खतौली के कब्रिस्तान से वसीम का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।

परिजनों की FIR, जांच में जुटी पुलिस

वसीम के भाई शाहरुख ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही सच सामने लाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की लगातार प्रताड़ना ही वसीम की मौत का कारण बनी। इस मामले में वसीम के परिवार ने लोनी में उनके ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Exit mobile version