Nagpur News : अगर आप पानीपुरी के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। नागपुर में एक पानीपुरी वाले ने ग्राहकों को अपनी दुकान तक लाने का एक अनोखा तरीका निकाला है, जिसे सुनकर आपके मुँह में पानी आ जाएगा। इस पानीपुरी वाले ने कुछ ऐसा ऑफर पेश किया है, जो सुनने में तो लुभावना है ही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।
पानीपुरी वाले के आकर्षक ऑफर्स
पानीपुरी वाले ने ग्राहकों के लिए दो शानदार ऑफर्स पेश किए हैं, जो न केवल दिलचस्प हैं, बल्कि किसी भी स्थिति में घाटे का सौदा नहीं लगते। पहली डील ये है कि अगर आप 99,000 रुपए खर्च कर देते हैं, तो आपको जीवनभर अनलिमिटेड पानीपुरी खाने का मौका मिलेगा। जी हाँ, अब आप सोच सकते हैं, 99,000 रुपए में जीवनभर का पानीपुरी मजा!
151 पानीपुरी खाओ, 21,000 पाओ
दूसरा ऑफर और भी ज्यादा रोमांचक है। इसके तहत, अगर कोई एक बार में 151 पानीपुरी खा लेगा, तो उसे 21,000 रुपए का नकद इनाम मिलेगा। यह ऑफर काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि 151 पानीपुरी खाने के लिए किसी को अपनी भूख और हिम्मत दोनों को खूब आजमाना होगा।
यह भी पढ़ें : एक मजाक पड़ गया भारी, रणवीर इलाहाबादिया हुए लापता,अपूर्वा मखीजा ने…
यहां तक कि कुछ लोग इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार भी हो सकते हैं, लेकिन इसमें मुकाबला कड़ा होगा। इन ऑफर्स को देखकर कोई भी पानीपुरी के शौकिन इन मौके का फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि एक बार पैसा लगाकर जीवनभर का स्वाद और मजा लेना सच में बेहतरीन डील है।