Nagpur News : महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो नकली पुलिसकर्मियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को अपना शिकार बनाया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एक पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले की पुष्टि एक समाचार एजेंसी को दी है।
यह घटना रविवार सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब 75 वर्षीय पूर्व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दशरथ धोंडाबाजी बरघाट मानेवाड़ा रोड स्थित वेणु कॉर्नर होटल के पास टहल रहे थे। तभी दो व्यक्ति, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे, उनके पास पहुंचे और इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ने की झूठी कहानी सुनाई।
स्थानिय लोगों को पुलिस ने दी सलाह
फर्जी पुलिसवालों ने बुजुर्ग से कहा कि वे सार्वजनिक स्थान पर कीमती गहने पहनकर न घूमें क्योंकि हाल ही में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने सलाह दी कि गहनों को तुरंत उतारकर सुरक्षित रखें। जैसे ही बरघाट ने अपनी सोने की चेन और अंगूठी उतारी, वैसे ही दोनों ठग उन्हें लेकर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : गांधी ग्राउंड की नुमाइश में भीषण आग, 20 दुकानें जलकर खाक…
इस मामले में अजनी पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि वे धोखेबाजों की बातों में आकर उनके झांसे में आ गए। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।