लखनऊ में उत्तरप्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 33वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का वर्चुअली शुभारंभ किया गया…इस संगोष्ठी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया.
उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश के पास 12 फीसद कृषि भूमि है लेकिन उत्तरप्रदेश क्षमता से अधिक यानि 20 फीसदी खाद्दयान का उत्पादन करता है। मौजूदा सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का काम किया।
साथ ही सीएम ने कहा कि हमने नई तकनिक के जरिए किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया है….इस संगोष्ठि के जरिए प्रयास ये रहेगा कि तमाम कृषि वैज्ञानिक किसानों की आय और अधिक बढ़ाने का तरिका निकाले
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय कई राज्यों में चीनी मिलों को बंद करने की नौबत आ गई थी लेकिन प्रदेश में चीनी मिलें बंद नही हुई और पूर्व की सरकारों में बंद पड़ी चीनी मिलों को भी मौजूदा सरकार ने दोबारा संचालित करने का प्रयास किया।