Lucknow news:ट्रैफिक जाम से राहत,लखनऊ को मिली नई मेट्रो की सौगात चारबाग से कहां तक बनेगी ईस्ट-वेस्ट लाइन

लखनऊ में 5,800 करोड़ रुपये की लागत से चारबाग से वसंत कुंज तक 11.2 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन बनेगी। इसमें 12 स्टेशन होंगे और यह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को जोड़कर ट्रैफिक व प्रदूषण कम करेगी।

: new metro line approved for Lucknow from Charbagh to Vasant Kunj

New Metro Line Gift for Lucknow: लखनऊ के लोगों के लिए ट्रैफिक जाम से राहत की एक और अच्छी खबर आई है। केंद्र सरकार ने शहर को एक नई मेट्रो लाइन की मंजूरी दी है, जिसकी लागत करीब 5,800 करोड़ रुपये होगी। यह नई मेट्रो लाइन चारबाग से वसंत कुंज के बीच बनेगी और इसकी कुल लंबाई 11.2 किलोमीटर होगी। इस रूट पर 12 स्टेशन होंगे, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं।

पीएम मोदी की अगुआई में हुआ फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से लखनऊ में यात्रा और आसान हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट अगले 5 साल में पूरा किया जाएगा और इसे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और भारत सरकार मिलकर तैयार करेंगे।

मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ाव

यह नया ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, लखनऊ मेट्रो की मौजूदा नॉर्थ-साउथ लाइन के चारबाग स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग स्टेशन इंटरचेंज के रूप में काम करेगा, जहां यात्री दूसरे रूट में मेट्रो बदल सकेंगे। वर्तमान में लखनऊ मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक लगभग 23 किमी लंबी लाइन पर चल रही है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों को मिलेगी राहत

नई मेट्रो लाइन शहर के उन पुराने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से गुजरेगी, जहां ट्रैफिक की समस्या काफी ज्यादा है और सार्वजनिक परिवहन के साधन सीमित हैं। इस रूट में अमीनाबाद, यहियागंज, चौक, पांडेयगंज जैसे व्यस्त बाजार शामिल हैं। साथ ही यह लाइन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा जैसे ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों को भी जोड़ेगी।

12 स्टेशन – भूमिगत और एलिवेटेड

भूमिगत स्टेशन: चारबाग, गौतम बुद्ध नगर, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक

एलिवेटेड स्टेशन: ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, वसंत कुंज

प्रदूषण और जाम से राहत

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह नया कॉरिडोर शहर के उत्तर-दक्षिण और पूरब-पश्चिम हिस्सों को जोड़कर आवागमन को बेहतर बनाएगा। इससे न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा, बल्कि वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

Exit mobile version