नोएडा सेक्टर-93 की ओमैक्स सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता करने के बाद से ही आरोपी श्रीकांत त्यागी फरार है। फिलहाल पुलिस की टीमें गालीबाज की तलाश में जुटी है। लेकिन इसी बीच श्रीकांत त्यागी मामले में एक के बाद एक नया मोड़ सामने आ रहा है।
दरअसल गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के जारी आदेश के बाद सदर तहसील के अधिकारी महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की संपत्ति की पैमाइश करने नोएडा के भंगेल पहुंच गए है। उन्होंने बीती शाम नक्शे को सामने रखकर फीता को डालकर आरोपी की पुश्तैनी जमीन की पैमाइश की।

आपको बता दें कोई गड़बड़ी न हो इसलिए जमीन की पैमाइश चारों तरफ से की गई। जिसके चलते सदर तहसील के अधिकारी हाथ में नक्शा, कलम और लेखा-जोखा के साथ फीता डालकर जमीन का मापन करने पहुंचे थे।
इसका आदेश गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ही जारी किया था। आदेश के मुताबिक अगर फरार श्रीकांत त्यागी के पास कोई अवैध संपत्ति है तो उसकी जांच की जाएगी।
हालांकि अभी तक की जांच में सामने आया है कि नोएडा के भंगेल में दादरी रोड पर आरोपी की पुश्तैनी जमीन नक्शा के आधार पर पूरी तरह से सही पाई गई है। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। लेकिन फिर भी अधिकारी अपनी तरफ से कोई भी ऐसी कमी नहीं छोड़ना चाहते।

वहीं नोएडा पुलिस रोज श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के दावे करती है। लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में नाकाम रही है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रीकांत ने खुद को सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अपने वकील के जरिए अर्जी लगाई है। अब देखते हैं कि कब तक आरोपी श्रीकांत अपने आपको कोर्ट में सरेंडर करेगा।