लखनऊ नगर निगम के आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशी भी तरह से चुनाव- चुनाव प्रचार को नहीं कर पाएंगे। बता दें 4 मई को लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है।
ऐसे में सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है, पर भाजपा समेत सभी दलों के लिए बागी मुसीबत खड़ी कर रहें है। भाजपा ने कई वर्तमान पार्षदों के टिकट काट दिए जिससे वो नाराज हो कर निर्दलीय ही मैदान में आ गए। भाजपा में सबसे ज्यादा इस वक्त बागी मैदान में हैं जिनसे भाजपा के अधिकृत प्रत्यशियों की चिंता बढ़ रही है।
क्योंकि इन बागियों में कई ऐसे भी हैं जो कई बार के पार्षद रह चुकें हैं। और इस चुनाव में भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है। भाजपा नेतृत्व लगातार इनको मनाने की कोशिश कर रहा है कुछ तो ऐसे है जो भाजपा की नाव में एक बार फिर सवार हो गए कुछ ने शीर्ष नेतृत्व की भी नहीं सुनी। भाजपा ने अब कार्यवाही का दौर शुरू कर दिया पूरे प्रदेश में भाजपा ने कुल पांच सौ बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
वहीं राजधानी लखनऊ में भी तीन दर्जन से ज्यादा बागी पार्टी से बाहर किये गए। पिछले कई बार के पार्षद व कार्यवाहक मेयर रहे सुरेश अवस्थी का इस बार भाजपा ने टिकट काट दिया था। जिसके बाद सुरेश अवस्थी ने निर्दलीय ताल ठोक दी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बागियों को मनाने की कोशिश में लगे रहे न मानने वालों पर अब कार्रवाई का दौर शुरू हुआ। भाजपा द्वारा पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ राजधानी में पार्षद पद के लिए मैदान में उतरने वाले 35 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर किया जा चुका है। चुनाव के बाद भी कई बागियों व भीतरघात करने वालों पर कार्रवाही हो सकती है।