नोएडा प्राधिकरण में सीईओ डॉ. लोकेश एम. की अहम बैठक, विकास कार्यों पर दिए निर्देश

बैठक में नोएडा प्राधिकरण के समस्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही समस्त सम्बधित विनागों कथा भूलेख, सिविल, विद्युत, जनस्वास्थ्य उद्यान जादि के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Noida Authority

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम ने 8 अगस्त 2025 को विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर निर्देश दिए गए। बैठक में सभी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, संबंधित विभागाध्यक्ष और इंजीनियर मौजूद रहे।

बैठक में हाउस अलॉटमेंट पॉलिसी, अवैध अतिक्रमण, सीवर और पानी की समस्या, सड़क निर्माण, और अन्य विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। सीईओ ने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से काम पूरा करें और गुणवत्ता से समझौता न हो।

बैठक के प्रमुख निर्णय:

इसके साथ ही सड़कों के किनारे लगाए जाने वाले पौधों के रखरखाव और खाली जगह पर टाइल लगाने का कार्य 15 अगस्त से पहले शुरू करने के निर्देश। वेंडिंग जोन और मार्केट में गंदगी व अवैध कब्जे पर सख्त कार्रवाई का आदेश।

सीईओ ने विशेष रूप से कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग और सफाई विभाग मिलकर काम करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। यह बैठक विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अहम मानी जा रही है।

ये भी पढ़े: राहुल गाधी ने ‘सेनापतियों’ के साथ फाइनल किया नाम, अब ये नेता होगा इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद का ‘खेवनहार’

Exit mobile version