Firozabad Income Tax Notice : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां झुग्गी में रहने वाली 53 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर महिला को आयकर विभाग से 4 करोड़ 88 लाख 37 हजार 927 रुपये का नोटिस मिला है। यह मामला संदेहास्पद है, क्योंकि महिला के नाम पर करोड़ों की फर्जी बिक्री दिखाई गई है, जिसे आयकर विभाग ने बोगस बिक्री करार दिया है। विभाग की ओर से महिला को 17 अप्रैल तक जवाब देने का समय दिया गया है।
क्या है मामला ?
यह मामला खैरागढ़ इलाके का है, जहां साबरा नाम की महिला और उसका पति मजदूरी करके किसी तरह अपना और परिवार का जीवन यापन करते हैं। 30 मार्च को जब सरकारी डाक उनके घर पहुंची, तो परिवार के लोग चौंक गए। आयकर विभाग ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 148A(1) के तहत यह नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप है कि 2021-22 के वित्तीय वर्ष में साबरा के नाम पर करोड़ों रुपये की बोगस बिक्री दर्शाई गई है, यानी ऐसी बिक्री जो असल में कभी हुई ही नहीं। इसी आधार पर विभाग ने टैक्स जमा करने का आदेश भेजा है।
साबरा का कहना है कि उसे इनकम टैक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह कभी भी इतनी बड़ी रकम के बारे में सोच भी नहीं सकती। महिला का कहना है कि उसके पास पैन कार्ड जरूर है, लेकिन उसने इसे कभी किसी को दिया नहीं। यह सवाल भी उठता है कि एक दिहाड़ी मजदूर महिला को पैन कार्ड की जरूरत क्यों पड़ी, और क्या इसका गलत इस्तेमाल किया गया है?
1 अप्रैल को साबरा को मिला था नोटिस
1 अप्रैल को साबरा को यह नोटिस मिला, जो अंग्रेजी में था। चूंकि वह पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए उसने डाकिए को अंगूठा लगाकर पावती दी। नोटिस में जो पैन नंबर दिया गया है, उसी का उपयोग करोड़ों रुपये के फर्जी लेन-देन में किया गया है। टैक्स एक्सपर्ट आरपी गोयल के अनुसार, यह मामला पैन और आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का प्रतीत होता है। किसी ने महिला के दस्तावेजों का उपयोग करके भारी मात्रा में फर्जी लेन-देन दिखाया है, ताकि टैक्स से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में ED का बड़ा एक्शन! वेनिस मॉल के मालिक मोंटी भसीन…
आयकर विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस के आधार पर इस मामले में जांच की जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक झुग्गी में रहने वाली मजदूर महिला को कैसे करोड़ों की फर्जी बिक्री में फंसाया गया? क्या यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा है, जिसमें गरीबों की पहचान का दुरुपयोग किया जा रहा है? यह सवाल जांच के बाद ही साफ होगा।