राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर ओम प्रकाश राजभर का तंज, “विदेश में जाकर भारत की निंदा करते हैं”

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

OM Prakash Rajbhar

OM Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजभर ने कहा, “पीड़ित परिवारों से मिलना गलत नहीं है लेकिन देश को कटघरे में खड़ा करना उचित नहीं। राहुल गांधी जब-जब विदेश जाते हैं भारत की निंदा करते हैं। वे जिस देश में रहते हैं उसी की विदेश में आलोचना करते हैं।”

राहुल गांधी का पुंछ दौरा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा किया। उन्होंने मई 2025 में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्कूली बच्चों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और गोलाबारी में क्षतिग्रस्त गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का भी दौरा किया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा भी मौजूद थे।

राहुल गांधी ने कहा, “यह एक बड़ी त्रासदी है। कई लोगों की जान गई और भारी नुकसान हुआ। मैंने स्थानीय लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने मुझसे राष्ट्रीय स्तर पर 2-3 मुद्दे उठाने को कहा, जिन्हें मैं अवश्य उठाऊंगा।” उन्होंने एक्स पर लिखा, “टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और अपनों को खोने का दर्द – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का बोझ साहस के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम। मैं पीड़ित परिवारों की मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊंगा।”

यह भी पढ़े: नीति आयोग से ममता ने क्यों बनाई दूरी, सामने आई बड़ी वजह, BJP ने किया तीखा वार

तारिक हमीद कर्रा का बयान

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “पुंछ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया।” उन्होंने केंद्र सरकार से पीड़ितों के लिए तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की।

ओम प्रकाश राजभर की आलोचना

ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उनकी विदेश यात्राओं में भारत की छवि खराब करने की आदत रही है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को देश के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। पीड़ितों से मिलना ठीक है लेकिन भारत को बदनाम करना गलत है।” राजभर का यह बयान उस समय आया है जब राहुल गांधी की हाल की विदेश यात्राओं खासकर अमेरिका में दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी ने उन पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version