Om Prakash Rajbhar : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 8 सालों में न तो कोई दंगा हुआ और न ही कर्फ्यू लगा। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है और छुट्टा सांड की तरह घूमने वाले अपराधियों को भी नियंत्रित किया गया है।
राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कन्नौज और गौशाला पर दिए गए बयान का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आरक्षण के बंटवारे पर बात नहीं करते, बल्कि वह कन्नौज और गौशाला पर बयान दे रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि जब उनकी सरकार थी, तो क्या उन्होंने संगमरमर बिछाया था?
राजभर का विपक्षी दलों पर निशाना
राजभर ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें नफरत की राजनीति करती हैं, जबकि एनडीए की सरकार भाईचारे की बात करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और दवाई उपलब्ध कराना है, जो जनता की बुनियादी जरूरतें हैं। इसी के साथ राजभर ने राणा सांगा और सांसद रामजी लाल सुमन के बीच छिड़े सियासी विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इन विवादों से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता और यह सिर्फ सियासी रस्साकशी है।
यह भी पढ़ें : अभिषेक प्रकाश के भ्रष्टाचार की खुली 1 और पोटली, ADM, 4 SDM, 4 तहसीलदार…
मुस्लिम समुदाय को ईदी किट वितरण पर ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह भाईचारे का प्रतीक है और इस तरह की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी होती हैं।ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर में आयोजित तीन दिवसीय मेले के आखिरी दिन योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।